अदानी उद्योग समूह की गड़बड़ी की तुरंत जांच की जाए
मोर्शी तहसील व शहर कांग्रेस की मांग, एसबीआई के सामने पर्दाफाश आंदोलन
मोर्शी/ दि. ९-मोर्शी तहसील व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अदानी समूह के महाघोटाले के खिलाफ स्थानीय एसबीआई के सामने आज पर्दाफाश आंदोलन किया गया.अमरावती जिला कांग्र्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध उर्फ बबलूभाऊ देशमुख, पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, पंस के पूर्व सभापति विक्रम ठाकरे ने दिए निर्देश अनुसार शहर के भारतीय स्टेट बैंक के सामने आंदोलन किया गया. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संयुक्त संसदीय समिति या सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की देखरेख में अदानी उद्योग समूह की गड़बड़ी की तुरंत जांच की जाए, निवेशकों के पैसे की सुरक्षा के लिए सरकार उचित निर्णय ले,यह मांग की गई. आंदोलन दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी की. पर्दाफाश आंदोलन में मोर्शी तहसील अध्यक्ष रमेशराव काले, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण कोकाटे, गजाननराव तायवाडे, नितीन पन्नासे, राजा साठवणे, सूरज अवचार, सुनंदा तांदले, साजिद खा पठाण, वसीम कुरेशी, जावेद पठाण, प्रकाश काले, संगीता गाढवे, निलेश तट्टे, प्रफुल्ल भोजने, माणिकराव पाटील, वासुदेवराव तायवाडे, पवन कालमेघ, श्रेयस तायवाडे, इम्रानभाई, शुभम वसू, अक्षय तायवाडे, वैभव ढोरे, नरेंद्र रामटेके, अजहर पठाण, हर्षल वानखडे, पेठे, आदि कार्यकर्ता शामिल हुए.