आदर्श बार में मारपीट
बिल देने को लेकर हुआ था विवाद

अमरावती/ दि.28 – आदर्श बार में शराब पीने आये एक ग्राहक के बिल को लेकर मालिक के साथ हुए विवाद में दोनों ने एक दूसरे को पीटा. दोनों की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
योगेश गजानन गरुड (25, विलास नगर) यह मंगलवार की रात आदर्श बार में शराब पीने के लिए गया था. शराब पीने के बाद रुपये न देते हुए बार से बाहर निकल गया. बार मालिक आदर्श पाल ने उसे बिल के रुपए मांगे, तब योगेश ने उसे जान से मारने की धमकी दी. तब दोनों के बीच काफी विवाद हुआ. इसके बाद आदर्श के रिश्तेदार वहां पहुंचे और उन्होंने योगेश को जमकर पीटा. इस घटना के बाद पुलिस ने योगेश गरुड की शिकायत पर आदर्श पाल, सोमनाथ रामबली पाल, निरज रामलखन पाल (सभी विलास नगर) के खिलाफ और आदर्श पाल की शिकायत पर योगेश गजानन गरुड के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.