अमरावती

आदर्श ग्रामसेवक प्राप्त दिनेश घोरमाडे को दी विदाई

वरूड / दि. 27-यहां से समीपस्त स्मार्ट ग्राम सावंगा में कार्यरत आदर्श ग्रामसेवक पुरस्कार प्राप्त ग्रामसेवक दिनेश घोरमाडे ने सावंगा में अक्टूबर 2016 में पदभार संभाला था. उनकी सेवानिवृत्ति पर ग्राम पंचायत की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. तथा उनका सत्कार किया गया. दिनेश घोरमाडे ने गांव के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वर्ष 2016-17 में स्मार्ट ग्राम स्पर्धा में भाग लेकर तहसील स्तरीय प्रथम पुरस्कार दिलाया तथा संत गाडगे बाबा ग्राम स्वच्छता अभियान में भी तीन साल तक तृतीय पुरस्कार दिलाया. इसके अलावा गांव में सीसीटीवी कैमरे, साउंड सिस्टीम, पौधारोपण सहित कई कार्य किए. उनके द्वारा ग्रामविकास को दिए गए योगदान को देखते हुए तथा सेवापूर्ति पर उनका सत्कार किया गया. तथा भावभीनी विदाई दी गई. इस समय पूर्व व विद्यमान सरपंच, उपसरपंच, सदस्य, कर्मचारी तथा महिला बचत समूह सेवा सहकारी सोसाइटी के सदस्य, शिक्षक व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Back to top button