
* मोक्का या एमपीडीए हेतु मांगा रिकार्ड
अमरावती/ दि. 5- मसानगंज- कडवी बाजार के बीच रविवार की शाम 7 बजे हुए आदर्श राजेश गुप्ता के कत्ल के सिलसिले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को नागपुरी गेट पुलिस ने आज दोपहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के सम्मुख प्रस्तुत किया. ऐसे में पुलिस आयुक्त ने आरोपियों का रिकार्ड खंगालने का निर्देश दिया है. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि आरोपियों पर मकोका अथवा एमपीडीए अंतर्गत कार्रवाई प्रस्तावित की जा सकती है.
* केसेस का खंगाले रिकार्ड
खबर है कि पुलिस आयुक्त ने आदर्श गुप्ता हत्या प्रकरण के आरोपियों की पार्श्वभूमि तलाशने कहा है. उनके अब तक के केसेस का ब्यौरा तलब किया गया है. आरोपी संगठित रूप से अपराध करते हैं क्या ? और उनकी कौन से संगीन मामलों में पहले भी गिरफ्तारी या कार्रवाई हो चुकी है. इसके साथ ही उनके काम धंधे के बारे में जानकारी लेने के निर्देश सीपी द्बारा दिए जाने की खबर है. उल्लेखनीय है कि आदर्श गुप्ता हत्या प्रकरण के सूत्रधार अभिषेक साहू को पुलिस ने गत शाम नववारी परिसर से दबोचा. जबकि तीन सगे भाईयों को पुलिस सोमवार को ही दबोच चुकी है. उल्लेखनीय है कि आदर्श गुप्ता हत्या प्रकरण से मसानगंज, रतनगंज एरिया सहम उठा है. वहां लोगों में खलबली और दहशत देखी जा रही है.