अमरावती

आदर्श हाइस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय का परीक्षाफल 99.61 प्रतिशत रहा

सेजल पाणबुडे व अधिराज कावरे रहे शाला से प्रथम

दर्यापुर/दि.3- शहर के आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय का परीक्षाफल 99.61 प्रतिशत रहा है. शाला से सेजल पाणबुडे व अधिराज कावरे नामक विद्यार्थी 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे है.
इसी तरह छात्रा श्रेया भुयार 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्बितीय, सानिका राहटे 94 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय रही है. इसके अलावा अपूर्वा भारसाकले को 93.40 प्रतिशत, राधिका भारसाकले को 92.40, आर्या मानकर 92.40, शामली पवार 92, श्रद्धा खडे व श्रुति कानगो 91.80, सार्थक खोडस्कर 91.80, अबोली हिवराले 91.20, श्रावणी अडगोकार 91.20, प्रार्थना कुर्‍हेकर 91.20, पयोष्णी बढे 91, मनीष पुरी 91, कस्तुरी देशमुख 90.80, श्रावीण गावंडे 90.80, अदिती पतींगे 90.60, वैष्णवी कलमकर 90.40, धनश्री अडगोकर 90.20, आनंद तायडे 90.20, हेमंत मलिए 90, सेजल भटकर 89.60, वैष्णवी पोटे 89.40, स्नेहा बैस 89.20, गौरव मानकर 89.20 और वेदिका गोंडचर 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गुणवत्ता सूची में आई है.
शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष डॉ. गजानन राव पुंडकर, प्राचार्य केशवराव गावंडे, कार्यकारिणी सदस्य, शाला समिति सदस्य प्रा. पंजाराव म्हाला, अच्युतराव देशमुख, भिकमचंद सोमाणी, भागवतराव बुरघाटे, शंकरसिंह रघुवंशी ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है. गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का शाला के मुख्याध्यापक जी. एम. गौरखेडे के हाथों सत्कार किया गया. शाला की सफलता की उपमुख्याध्यापिका के.आर. धोटे, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले, शिक्षकेत्तर प्रतिनिधि प्रदीप भारसाकले, प्रदीप काले, रेचे मैडम, बायस्कर मैडम, भोंडे मैडम, प्रा. इसल, प्रा. राउत ने प्रशंसा की है.

Related Articles

Back to top button