अमरावतीमहाराष्ट्र

आदर्श हाईस्कूल ने कायम रखी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की परंपरा

उत्कर्ष झोंबाडे शाला सहित विज्ञान शाखा में तहसील में प्रथम

दर्यापुर/दि. 6– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्बारा संचालित स्थानीय आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय ने अपने उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा कायम रखी. कल एचएससी परीक्षा के परिणाम घोषित किए गये. जिसमें उत्कर्ष वसंत झोंबाडे ने 600 में से 535 अंक अर्जित कर शाला सहित विज्ञान शाखा में तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उसी के साथ ईश्वरी राजेश पाचे ने 489 अंक हासिल कर द्बितीय क्रमांक तथा दर्शना नारायण डोबाले ने 458 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
उसी प्रकार आर्या शिवदास मानकर, धनश्री अशोक अडगांवकर, प्रेरणा रामदास गुडधे, हर्षदा मनोहर वानखडे, शर्वरी सुभाषराव शेरकर आदि विद्यार्थियों ने भी सफलता प्राप्त की. तहसील में सर्वाधिक 242 विद्यार्थियों ने एचएससी की परीक्षा दी थी. उनमें से 240 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. शाला का परीक्षा परिणाम 99.17 प्रतिशत रहा. जिसमें 71 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए.
सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष एड. गजाननराव पुंडकर, कार्यकारिणी सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे, प्रा. सुभाषराव बनसोड ने अभिनंदन किया. विद्यार्थियों का शाला समिति सदस्य तथा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था कार्यकारिणी सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे, शाला समिति सदस्य प्रा. पंजाबराव म्हाला, भागवतराव बुरघाटे, आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के मुख्याध्यापक मनोज देशमुख उप मुख्याध्यापिका कल्पना धोटे, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रभारी प्रशांत गावंडे, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले, शिक्षकेत्तर प्रतिनिधि प्रदीप भारसाकडे ने कुमकुम तिलक कर पेडा खिलाकर मुंह मीठा करवाया. इस समय संजय बोचे, प्रदीप काले, तृप्ती टोंगसे, दीप्ती बिहाले, शैलेश कंकर, आशीष टोपले, प्रवीण तायडे उपस्थित थे.

Back to top button