अमरावती

आदर्श हाईस्कूल के खिलाडी बुध्दिबल स्पर्धा में विभागीय स्तर पर

दर्यापुर/दि.6 श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में खिलाडियों ने जिला क्रीडा अधिकारी द्बारा ली जानेवाली जिला बुध्दिबल स्पर्धा में प्राविण्य प्राप्त किया है. जिसके कारण उनका विभागीय स्तर पर उनका चयन हुआ है. 14 वर्ष की उम्रगुट में लडकियों में आस्था तोवर, 19 वर्ष की उम्रगुट में लडकों में निखील सोंलके व इमरान शेख यह खिलाडियों ने सहभाग लिया. इन विद्यार्थियों को शाला की क्रीडा शिक्षिका उमा बुंदेले व सचिन खांडे ने मार्गदर्शन दिया. इन विद्यार्थियों की विभागीय स्तर पर चयन होने के संबंध में शाला समिति के अध्यक्ष तथा शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, संस्था के उपाध्यक्ष तथा शाला समिति के सदस्य एड गजाननराव पुंडकर व शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है.

Back to top button