दर्यापुर/दि.14-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में नेर में हुई विभागीय योगा स्पर्धा में शानदार सफलता हासिल करते हुए राजस्तर पर जगह बनाई है. इसमें अंडर-14 गुट में ओंकार कोहरे ने पारंपारिक योगा स्पर्धा में प्रथम स्थान और लडकियों में मनस्वी राऊत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तथा अंडर-17 आयुगट में ओम खंडारे द्वितीय व आर्या बैस ने प्रथम, 19 वर्ष आयुगट में अथर्व भांडे प्रथम तथा गौरव बोंद्रे द्वितीय, लडकियों में स्नेहा बैस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी तरह आर्टिस्टिक योगा में अंडर-14 आयुगट में ओंकार कोहरे प्रथम, अंडर-17 में आर्या बैस और अंडर-19 में स्नेहा बैस प्रथम स्थान पर रही. रिदमिक योगा में अंडर-17 में ओम खंडारे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इन सभी छात्रों का चयन लातुर में होने वाले राज्यस्तरीय योगा स्पर्धा के लिए हुआ है. योग शिक्षिका उमा बुंदेले, क्रीडा शिक्षक अनिल भारसाकले तथा सचिन खांडे, कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रा.संजय बोचे के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष एड. गजाननराव पुंडकर, कार्यकारिणी सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे, प्रा.सुभाषराव बनसोड तथा शाला समिति ने छात्रों ने प्रशंसा की. स्कूल के मुख्याध्यापक मनोज देशमुख, उपमुख्याध्यापिका कल्पना धोटे, पर्यवेक्षिका ज्योती बांबल, शिक्षक प्रतिनिधी अनिल भारसाकले, शिक्षकेतर प्रतिनिधी प्रदीप भारसाकले तथा सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.