अमरावतीमहाराष्ट्र

आदर्श हाईस्कूल के छात्रों की विविध स्पर्धा में सफलता

दर्यापुर/दि.10-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला परिषद व नगरपरिषद द्वारा ली गई विविध स्पर्धा में शानदार सफलता प्राप्त की है. जिला परिषद द्वारा जलजीवन मिशन अंतर्गत ली गई जिलास्तरीय स्पर्धा में ओम दीपक बन्सी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा नगरपरिषद दर्यापुर द्वारा स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान नागरी अंतर्गत ली गई चित्रकला स्पर्धा में भी ओम दीपक बन्सी ने प्रथम, खुशी विनोद ब्रदीया ने गट ब में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह सामान्य ज्ञान स्पर्धा में स्वराज प्रफुल कोरडे तृतीय, भक्ती चित्र में प्रथम स्थान नयन खरबडकर, निबंध स्पर्धा में वेदांती मिसाल प्रथम, भूमिका साखरे व गौरी अरबट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. छात्रों की सफलता पर मुख्याध्यापक मनोज देशमुख, उपमुख्याध्यापिका कल्पना धोटे, पर्यवेक्षिका ज्योती बांबल, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले, शिक्षकेतर प्रतिनिधी प्रदीप भारसाकले सहित सभी शिक्षकों ने अभिनंदन किया.

Back to top button