अमरावतीमुख्य समाचार

आदर्श कोंगे मृत्यु मामले में विद्याभारती संस्था पर मनुष्यवध का अपराध दर्ज करें

विधायक राजकुमार पटेल का पुलिस आयुक्त को पत्र

अमरावती/दि.22– बुधवार की रात चिखलदरा के जामली वन निवासी नितेश उत्तम कोंगे के पुत्र 12 वर्षीय आदर्श नितेश कोंगे की विद्याभारती संस्था द्बारा संचालित मागासवर्गीय छात्रावास में मौत हो गई. मृतक आदर्श कक्षा 7वीं का छात्र था वह संस्था के छात्रावास में रहता था. 20 जुलाई को आदर्श ने अपने पिता नितेश कोंगे को वीडियो कॉल कर बताया था कि, मैं इस छात्रावास में नहीं रहूंगा, यहां मुझे मारते है. उसके बाद गुरुवार की सुबह 8.30 बजे शिक्षक कडू ने नितेश कोंगे को फोन पर बताया कि, आदर्श बीमार है. इस सुचना पर आदर्श के पालक इर्विन अस्पताल पहुंचे, तो वहां आदर्श कोंगे का शव लावारिश पडा दिखा. इस वक्त अस्पताल में छात्रावास या स्कूल व्यवस्थापन का कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था, यह मामला गंभीर है और इस मौत की जिम्मेदारी विद्याभारती प्रसारक मंडल संस्था प्रसाशक व छात्रावास प्रशासन की है. इसलिए आदर्श कोंगे की मौत के लिए जिम्मेदार विद्याभारती संस्था संचालक मंडल, विद्याभारती प्रशासक तथा जिम्मेदार कर्मियों पर मनुष्यवध का अपराध दर्ज करने की मांग विधायक राजकुमार पटेल ने पुलिस आयुक्त से की.
आदर्श की मौत को लेकर संस्था के अधिकारियों ने उसके पालकों की भेंटकर घटना को लेकर परिजनों को जानकारी देनी जरुरी थी, लेकिन सुबह घटना की जानकारी होने के बाद भी विद्याभारती प्रसारक मंडल संस्था के जिम्मेदार पदाधिकारी, प्रशासक अधिकारी, स्कूल व छात्रावास के प्रशासक व्यवस्थापक इनमेें से किसी ने भी मृतक के परिजनों को मिलकर उन्हेें सहकार्य या सहानुभूति भी व्यक्त नहीं की. यह संदिग्ध व गैर जिम्मेदाराना कृत्य है. जिस पर छात्रावास प्रशासन की विस्तुत जांच होना जरुरी है. इसलिए इस मामले में स्कूल संचालक मंडल व छात्रावास प्रशासन को मृतक छात्र के परिजनों के समक्ष बुलाकर जांच की जाए, दोषि विद्याभारती संस्था संचालक मंडल व विद्याभारती प्रशासक समेत जिम्मेदार कर्मचारियों पर मनुष्यवध का अपराध दर्ज करने की मांग विधायक राजकुमार पटेल ने पुलिस आयुक्त से की है.

Related Articles

Back to top button