
दर्यापुर/दि. 7– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्बारा संचालित स्थानीय आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में कक्षा 5 वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शाला समिति के मार्गदर्शन व मुख्याध्यापक मनोज देशमुख के नेतृत्व में नियोजनबध्द प्रवेश प्रक्रिया शुरू है. हर साल की तरह इस साल भी आदर्श शाला पालकों की पहली पसंद बनी है.
एक ओर सीबीएसई इंग्लिश मीडियम का चलन बढ रहा है. दूसरी ओर आदर्श शाला में सेमी इंग्लिश माध्यम को प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है. यह चर्चा का विषय है. आदर्श शाला में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन के साथ विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है. इतना ही नहीं पालकों की दिक्कतों को समझने के लिए पालक संपर्क, विद्यार्थियों के व्यक्तिमत्व के विकास के लिए विविध उपक्रम चलाए जाते है. शालेय खेलों में भी विद्यार्थियोें को मार्गदर्शन मिलने पर पालकों ने शाला को अपनी पहली पसंद बताया है.