अमरावती

अशोक कणसे को आदर्श शिक्षक पुरस्कार

नांदगांव खंडेश्वर/ दि.1 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील के मोरगांव स्थित जिला परिषद के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अशोक श्यामरावजी कणसे को जिलास्तरिय आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया. उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों के गुणांक बढाने और शैक्षणिक स्तर उंचा उठाने के लिए विशेष प्रयास किये है.
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलाश घोडके, मुख्य लेखा अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, उपशिक्षाधिकारी अ. राजिक, बुध्दभूषण सोनोने, खांडेकर, नाईक, डॉ. उंडे आदि उपस्थित थे. अशोक कणसे ने गांव का जनसहयोग प्राप्त किया. इसी तरह तहसील में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज संस्थापीत श्री गुरुदेव सेवा मंडल के माध्यम से प्रचार व प्रसार कर सुसंस्कार शिविर में योगदान दिया. शौचमुक्त गांव, तंटामुक्ति अभियान में सहयोग दिया. स्कूल के विद्यार्थियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति व 100 प्रतिशत प्रगति में योगदान दिया. उनके इस कार्यों को देखते हुए जिला स्तरीय विशेष आदर्श शिक्षक पुरस्कार से अशोक कलाणे को सम्मानित किया गया है.

Related Articles

Back to top button