अमरावतीमहाराष्ट्र

एसएससी के नतीजों में आदर्श अव्वल

शत-प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

दर्यापुर/दि.28 श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय ने गत रोज घोषित कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है और शत-प्रतिशत नतीजा दिया है. इस शाला से कुल 259 विद्यार्थी कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी छात्र-छात्राएं शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए, जिसमें से हर्षिका महेश कलंत्री ने 500 में से 488 यानि 97.60 फीसद अंक प्राप्त करते हुए अव्वल रहने का बहुमान हासिल किया. वहीं 96.60 फीसद अंक लेकर मंजिरी श्यामराव गावंडे तथा 96.40 फीसद अंक लेकर अनमोल जगदीश घायसुंदर तीसरे स्थान पर रहे.

इसके अलावा शाला के 26 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किये. जिनमें कोमल रवींद्र राउत (95.40), श्रृतिका नाना इंगोले (94.80), सृष्टि कैलास काले (94.40), ऐश्वर्या दिलीपराव कल्हाने (94.20), महेश विवेक ठाकरे (93.60), सानिका वीरेंद्र गावंडे (93.40), खुशी दीपक गोलाईत (93.20), राजेश्री महेंद्र विल्हेकर (93.20), कृष्णा रवि सोनालेकर (93.00), पल्लवी सुनील वाकोडे (93.00), कृतिका गोपाल गहले (92.40), अर्पित गंगाधर साबले (92.40), वैष्णवी भास्कर पंतिंगे (92.20), तन्मय राजेंद्र तेलंग (92.20), सायली विलासराव नवलकर (91.60), मंथन अमोल ठाकरे (91.60), दर्शिका रमेश कराले (91.40), मुक्ता गजाननराव साखरे (91.20), पूर्वा गजानन शेलके (91.20), साईराज अरुण गिर्‍हे (90.80), स्वरा मनोज जावरे (90.80), स्वराली मोहन ढगे (90.40) व सोहम संतोष पाटिल (90.20) का समावेश है.

शाला की इस सफलता हेतु श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, कार्यकारिणी सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे व प्रा. सुभाष बनसोड, आजीवन सदस्य नरेंद्र लढ्ढा, शाला समिति के सदस्य भागवतराव बुरघाटे, शंकरसिंह रघुवंशी, भिकमचंद सोमानी, प्रा. पंजाबराव म्हाला व अच्युतराव देशमुख ने सभी सफल छात्र-छात्राओं एवं शाला के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अभिनंदन किया है. साथ ही सभी सफल छात्र-छात्राओं को शाला के मुख्याध्यापक मनोज देशमुख तथा शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले, अंजलि रेचे, उमा बुंदिले, प्रदीप काले, अर्चना ठाकरे, रंजना शेलके, स्मीता अकर्ते, नरेश इसल, सुनील भोंडे, संदीप भागवत, राजेश पुरी, शैलेश ठाकरे सहित सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी है.

 

Related Articles

Back to top button