अमरावतीमुख्य समाचार

आडतिया को नोकर ने ही 9.33 लाख का लगाया चुना

बिल में की हेराफेरी, कृषि मंडी की घटना

अमरावती/ दि.17 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कृषि उपज बाजार समिति में आडतिया का काम करने वाली युवती को उसके यहां काम करने वाले कर्मचारी राहुल सातपुते ने 9 लाख 33 हजार 712 रुपयों का चुना लगाया. दुकान के बिलों में हेराफेरी कर धोखाधडी करने की बात समझ आने पर गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
राहुल रविंद्र सातपुते (42, राधानगर) यह दफा 408 के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता महिला के पिता की कृषि उपज बाजार समिति में आडतिया की दुकान है. उनके पिता का निधन होने के बाद दुकान का पूरा कामकाज शिकायतकर्ता महिला व उनकी बहन करती थी. 2020 में उनकी बहन का विवाह हो जाने के कारण दुकान का पूरा कामकाज अकेली महिला ही संभालती है. 18 अप्रैल 2022 को आरोपी राहुल सातपुते को रोजाना के वेतन पर काम पर रखा. 16 मार्च 2023 के दिन बिलों में कुछ गडबडी होने की बात समझ में आयी. इसके पहले शिकायतकर्ता महिला ने बिल की जांच 19 फरवरी के दिन की थी. तब से बिल में हेराफेरी लगातार शुरु थी. यह बात समझ आते ही आरोपी राहुल सातपुते ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया, वापस दुकान पर ही नहीं आया. आरोपी राहुल ने 8 दिनों में हेराफेरी कर 9 लाख 33 हजार 712 रुपए की धोखाधडी की है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button