आडतिया ने मांगा फडणवीस का इस्तीफा
अमरावती/दि. 14– राकांपा युवक अमरावती शहर जिला अध्यक्ष विनेश आडतिया ने प्रदेश के उपममुखमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राकांपा की युवा संघर्ष यात्रा पर लाठी चार्ज करवाने का जिम्मेदार बताते हुए उनसे गृह विभाग नहीं संभलने की भाषा कर त्यागपत्र देने की मांग की है. आडतिया ने जारी बयान में कहा कि इससे पहले भी मराठा समाज के आंतरवाली सराटी में आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठियां बरसा दी गई थी. दो रोज पहले के नागपुर के लाठी चार्ज दौरान सैकडों कार्यकर्ताओं को चोंटे आने का दावा कर आडतिया ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फडणवीस को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग कर डाली.
उन्होंने स्थानीय जिलाधीश को सीएम के नाम निवेदन सौंपा. इस समय एड. धनंजय तोटे, एड. रिव खडसे, रोशन कडू, शुभम शेगोकार, फिरोज पठान, अरबाज पठान, प्रवीण अडालसे, गौरव वाटाणे, निखिल भोजे, सचिन गोलाम, अमोल केचे, रितेश जोंधलेकर, गौरव जवंजाल, राहुल उरकुडे, कुंदन मासोदकर, श्याम ढोकणे, प्रेम हेले, हर्षद चव्हाण, पवन रश्के, प्रफुल गजभिये, अमित राजा, मीत नागरेचा सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.