अमरावतीमहाराष्ट्र

अद्बैत विदर्भ चषक मराठी एकांकिका स्पर्धा 4 से

स्व. अनंतदेव व स्व. राजाभाउ मोरे की स्मृति में अद्बैत परिवार का आयोजन

* पद्मश्री परशुराम खुणे के हाथों होगा स्पर्धा का उद्घाटन
* विदर्भ के नाटयकर्मी अरविंद बाबले को प्रदान किया जायेगा अद्बैत जीवन गौरव पुरस्कार
* अभिनेता देवेंद्र दोडके व दिग्दर्शक हरीश इथापे रहेंगे उपस्थित
* पत्रकार परिषद में दी गई जानकारी
अमरावती/ दि. 30– विदर्भ की नाट्यकला बलशाली बनाने के लिए स्थानीय अद्बैत बहुउद्देशीय संस्था की तरफ से आगामी 4 व 5 मई को बडनेरा रोड स्थित सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के स्व. अरविंद लिमये नाट्यगृहों में विदर्भस्तरीय मराठी खुली एकांकिका का स्पर्धा- 2024 का आयोजन किया है. नाट्य तपस्वी स्व. अनंत देव व नाट्य धर्मी स्व. राजाभाउ मोरे की स्मृति प्रित्यर्थ आयोजित इस स्पर्धा का उद्घाटन 4 मई को सुबह 9 बजे पद्मश्री परशुराम खुणे के हाथों होगा. प्रमुख अतिथि के रूप में अभिनेता देवेंद्र दोडके तथा दिग्दर्शक हरीश इथापे व विदर्भ के सभी जिलों के वरिष्ठ रंगकर्मी उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में अद्बैत परिवार के डॉ. श्याम देशमुख, संजीवनी पुरोहित व स्नेहा सयाम ने दी.
आज हुई पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए आयोजको ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 4 मई की सुबह 9 बजे सिपना इंजिनियरींग महाविद्यालय में वरिष्ठ कलाकार व संगभूमी प्रयोग परिनिरिक्षण मंडल मुंबई के सदस्य पद्मश्री परशुराम खुणे के हाथों होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते करेगें. प्रमुख अतिथी के रुप में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, फिल्म अभिनेता देवेन्द्र दोडके, हरीशदादा इथापे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, एड. प्रशांंत देशपांडे, मधूजी जाधव सहित अन्य मान्यवर उपस्थित रहेगें, स्पर्धा का पुरस्कार वितरण रविवार 5 मई को शाम 7.30 बजे एनिमेशन कॉलेज के संस्थापक विजय राऊत, प्रादर्शिक कला विभाग के समन्वयक पंडीत प्रा.डॉ. भोजराजजी चौधरी, उपजिलाधिकारी अनिल भटकर सहित अन्य मान्यवरों की उपस्थिती में होगा. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पुलगांव के वरिष्ठ कलाकार अरविंद बाभले को अद्वैत जीवनगौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. स्पर्धा में सहभागी टीम को नगद राशि, प्रमाण पत्र व स्मृती चिन्ह पुरस्कार स्वरुप दिया जाएगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वाती तराल, संजीवनी पुरोहित, डॉ. श्याम देशमुख, विशाल रमेश तराल, तृप्ती मेश्राम, सौरभ कालपांडे, समाधान तांबे, स्नेहा सयाम, अनुराग वानखडे, स्नेहा तराल आदि परिश्रम कर रहे है.

Related Articles

Back to top button