अमरावतीमहाराष्ट्र

दो दिन पूर्व भिगाए खिचडी और मोठ में एक्सपाइरी डेट के मसाले डाले

अडगांव विषबाधा मामले में जांच के बाद खुलासा

* 31 बच्चों पर चल रहा है उपचार, 11 बच्चे अमरावती रेफर
अमरावती /दि. 1– अडगांव जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के बच्चों को हुई विषबाधा मामले में बडा खुलासा हुआ है. जांच में यह तथ्य सामने आया कि, शनिवार को स्कूल में बच्चों को परोसी गई मटर की खिचडी पकाने में एक्सपाइरी मसालों का उपयोग किया गया. उसी प्रकार बच्चों को दी गई मोठ को दो दिन पहले से भिगोकर रखा था. जिससे विषबाधा हो गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करना पडा. पोषाहार के नमूनों की जांच में विषबाधा का यह कारण स्पष्ट हुआ है. बाधित बच्चों में से 31 बच्चों का प्राथमिक अस्पताल में इलाज शुरु है. 23 को सलाइन लगी है और 11 बच्चों को अमरावती जिला सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है. सभी बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है.
जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले ने बताया कि, सूचना मिलने के तुरंत बाद जिलास्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम के साथ-साथ तहसील स्वास्थ अधिकारी के साथ गांव का दौरा किया. अतिरिक्त जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रवीण पारिसे, जिला महामारी अधिकारी जुबेल अली और अन्य डॉक्टरों ने तुरंत स्थिति की समीक्षा की और जरुरी उपायों को लागू किया. स्थिति को नियंत्रित किया. आइसोलेशन कक्ष में सभी दवाइयां, बेड, एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. यह कक्ष 24 घंटे कार्यरत है.

* सांसद वानखडे व सीईओ मोहपात्रा ने स्थिति का लिया जायजा
बच्चों को विषबाधा की घटना से जिले में खलबली मची है. जिला परिषद शाला में परोसे जानेवाले मध्यान्ह भोजन की क्वालिटी पर भी कई सवाल उठाए जा रहे है. सोमवार को सांसद बलवंत वानखडे ने अडगांव पहुंचकर आइसोलेशन कक्ष में दाखिल बच्चों और उनके अभिभावकों से भेंट की. सीईओ संजीता मोहपात्रा ने भी जिला स्वास्थ विभाग को उचित कार्रवाई और व्यवस्थापन के निर्देश दिए. कालीमाता देवस्थान शक्तिपीठ के पीठाधिश्वर शक्ति महाराज ने भी स्थिति का जायजा लिया.

* विद्यार्थियों पर उपचार जारी
मोर्शी-अडगांव में जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के लगभग 31 विद्यार्थियों की विषबाधा से तबीयत खराब हुई थी. इसमें 7 छात्रों और 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे 11 विद्यार्थियों को आगे के इलाज के लिए अमरावती जिला सरकारी अस्पताल रेफर किया गया. इनमें इशान संतोष काजलकर को आईसीयू में रखा गया है. सभी छात्रों की स्थिति में सुधार होने की जानकारी बीडीओ उज्वला ढोले ने दी. 6 छात्रों का इलाज अडगांव के सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में चल रहा है. जबकि 7 छात्रों को छुट्टी दी गई है, ऐसी जानकारी बीडीओ ढोले ने दी.

Back to top button