नशा धीमा जहर, जो परिवार व समाज को खा जाता है
व्यसन मुक्ति मार्गदर्शन कार्यक्रम में अतिथियों के विचार
*भारी बारिश में भी मार्गदर्शन कार्यक्रम में उमडी विद्यार्थियों की भीड
* हव्याप्र, मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाइन, शहर पुलिस आयुक्तालय का संयुक्त उपक्रम को मिला भारी प्रतिसाद
* सीपी रेड्डी, डॉ. श्रीकांत देशमुख ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.12- हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व पुलिस आयुक्तालय के संयुक्त तत्वधान आज 16 जुलाई मंगलवार को सुबह 11 बजे से वलगांव रोड स्थित सैफिया स्कूल के बाजू स्थित अब्दुल्ला पैलेस हॉल में व्यसन मुुक्ति कार्यक्रम मार्गदर्शन का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, व्यसनमुक्ती विशेषज्ञ डॉ. श्रीकांत देशमुख, हव्याप्र की सचिव पद्मश्री प्रभाकर वैद्य सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे. इस समय अतिथियों ने अपने विचारों के माध्यम से नशे को धीमा जहर बताया, साथ ही कहा कि यह जहर समाज से खुद को दूर कर देता है और आपकों व आपके परिवार को खा जाता है. इससे बचने के उपाय भी इस समय प्रमुख वक्ताओं ने बताए.
तेज दौडती भागती दुनिया में हर कोई अपने कार्यो में व्यस्त है. वही युवा पिढी खुद को सवारने की बजाए नशे की लत में ढकेल रही है. ऐसे में युवाओं को नशे के खिलाफ जनजागृत करने के लिए मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाइन के अध्यक्ष हाजी रम्मू सेठ के नेतृत्व में पुलिस आयुक्तालय के सहयोग से यह संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक व्यसनमुक्ती विशेषज्ञ डॉ. श्रीकांत देशमुख ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने की. इस समय प्रमुख अतिथी के रुप में पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, गणेश शिंदे, एचवीपीएम की सचिव माधुरी चेंडके, मुफ्ति फिरोख खान, हेल्पलाईन अध्यक्ष हाजी रम्मू सेठ, डॉ. फईम किदवई, अबरार सेठ, क्राईम ब्रांच पीआई गोवर्धन जाधव, हाफिज रशिद, इरफान अथर अली, डॉ. संजय तिरथकर, डॉ. किरण बनसोड, डॉ. पंकज बसारकर सहित अन्य मान्यवर मंचासीन थे. कार्यक्रम की शुरूआत में सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व शाल देकर स्वागत किया गया. इस समय अपने मार्गदर्शन में डॉ. श्रीकांत देशमुख ने बताया कि नशा करने से युवा पीढी को बचना चाहिए. यही नशा आपकों समाज से दूर कर देता है. अगर नशे के आदि हो गए तो उसे छुडाना भी आसान है. अपने अध्यक्षीय भाषण के माध्यम से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने मार्गदर्शन करते हुए स्कूली छात्रों को नशे से दूर रहने का आवाहन करते हुए कहा कि अगर महाविद्यालयीन या स्कूल परिसर में ऐशा कोई व्यक्ति नजर आता है जो नशे का कारोबार कर विद्यार्थियों को भटकाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे. पुलिस विद्यार्थियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है. शहर से नशे का गैरकानूनी कारोबार उखाड फेंकने के लिए सभी को संकल्प लेना चाहिए. आज दोपहर हुई भारी बारिश के बावजूद भी कार्यक्रम में शालेय व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की भारी उपस्थिती की पुलिस आयुक्त ने प्रशंसा की. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हेल्पलाइन के ताजुद्दीन भाई, आसीफ तवक्कल, शेख इरफान, शेख फईम, आरीफ खान, समद कुरैशी, हाजी आहद अली, नजीर खान बीके, अशरफ खान पठान, सलीम मिरावाले, शेख सुलतान सहित एचवीपीएम के पदाधिकारी, मुस्लिम हेल्पलाइन के पदाधिकारी-कार्यकर्ता सहित पुलिस विभाग ने अथक प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन शाहिद सिद्दीकी ने किया.