अमरावती

व्यसन मुक्ति सप्ताह का समापन

राइटवे फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/दि.9 – राइटवे फाउंडेशन अध्यक्ष देवीलाल रौराले के जन्मदिन पर व्यसनमुक्ति सप्ताह का आयोजन किया गया था. जिसका समापन किया गया. इस अवसर पर व्यसनमुक्ति आंदोलन के जेष्ठ नेता दशरथ मेश्राम का उनके जन्मदिन पर नागरिक सत्कार किया गया. साथ ही छह महीने पहल व्यसनमुक्ति का संकल्प लेने वाल गौतमराव मनोहर का भी पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. व्यसनमुक्ति सप्ताह दौरान सप्ताहभर कार्यकर्ताओं व्दारा घर-घर जाकर व्यसनमुक्ति के संदर्भ में प्रचार-प्रसार व जनजागृति की गई.
कार्यक्रम का संचालन उत्तमराव बोरकर ने किया. इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष देवीलाल रौराले, बालासाहब वानखडे, ज्ञानेश्वर डोंगरे, मनोहर घोडेस्वार, वसंत ठवरे, अमित गावंडे, कुंदन शेंडे, राजू मेश्राम, अनिल तंतरपाले, देवानंद सावलकर, रफीक भाई, निवृत्ति मोहोड आदि उपस्थित थे.

Back to top button