अमरावती

कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त १०० बेड की व्यवस्था

पालकमंत्री ने दिये जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – इन दिनोें अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बडी तेजी से बढ रही है और मरीजों को भरती करने के लिए अब बेड कम पडने लगे है. जिसके चलते स्थानीय सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (Industrial training institute) के जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा प्रशिक्षण केंद्र एवं सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में १०० बेड की अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही सुपर स्पेशालीटी अस्पताल एवं आयटीआय की इमारतों को आपस में एक-दूसरे के साथ कनेक्ट करने के लिए इन दोनों इमारतों के बीच स्वतंत्र एवं पक्की सडक का निर्माण भी किया जा रहा है. गत रोज जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर (District Foster Minister Ed. Yashomati Thakur) ने जिलाधीश शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) व जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम के साथ मिलकर इन दोनों कामों का मुआयना किया. साथ ही प्रशासन को जल्द से जल्द इन कामों को पूरा करने का निर्देश दिया. बता दें कि, सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अतिरिक्त सुविधा तथा सडक निर्माण के लिए ६६ लाख रूपयों की निधी सरकार द्वारा मंजूर की गई है. जिसके जरिये यहां तमाम आवश्यक कामों को पूर्ण किया जा रहा है. इस परिसर में नई सडक का निर्माण करते समय इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जायेगा कि, सुपर स्पेशालीटी अस्पताल एवं आयटीआय के बीच बननेवाली सडक इसी परिसर में स्थित जिला स्त्री अस्पताल से निश्चित दूरी पर हो और इस सडक की वजह से जिला स्त्री अस्पताल तक कोरोना संक्रमण न पहुंचे. इन तमाम कामों का मुआयना करने के साथ ही जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बताया कि, आयटीआय परिसर के प्रशिक्षण केंद्र की जगह में ६० तथा सुपर स्पेशालीटी अस्पताल परिसर में ४० ऐसे कुल १०० अतिरिक्त बेड की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. इस नई व्यवस्था का महिला मरीजों सहित लो रिस्कवाले मरीजों के लिए स्वतंत्र तौर पर उपयोग किया जा सकता है. इन कामों का मुआयना करते समय उपविभागीय अधिकारी राजपूत तथा तहसीलदार संतोष काकडे भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button