28 और 29 मई को अंबा एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगियां
विधायक सुलभा खोडके के अनुरोध की तत्काल दखल
अमरावती/ दि. 21- अमरावती से लगभग 750 हज यात्री मुंबई से जेद्दाह के लिए उडान भरेंगे. अत: उनके वास्ते अमरावती- मुंबई अंबा एक्सप्रेस में आगामी 28 और 29 मई को 2- 2 अतिरिक्त स्लीपर बोगियां जोडी जायेगी. यह जानकारी शहर की विधायक सुलभा खोडके ने दी. खोडके ने ट्रेन में बोगियां जोडने का अनुरोध उप मुख्यमंत्री अजीत पवार से किया था. अजीत दादा ने तत्काल इस डिमांड की दखल ली और रेलवे से अंबा एक्सप्रेस में दो दिन दो- दो बोगियां अतिरिक्त जोडनेे की व्यवस्था आयआर सिटीसी एवं जीजीएम के जरिए करवा दी.
उल्लेखनीय है कि हज यात्रा सउदी अरब में 15 जून से शुरू हो रही है. मुंबई से 1 जून से हज की उडानें शुरू होनी है. उसके लिए अमरावती से जानेवाले हज यात्रियों को मुंबई हज हाउस में आगामी 29 मई को रिर्पोटिंग करनी है. रेलवे में आरक्षण मिलने में दिक्कत जा रही थी. मुस्लिम भाईयों ने अतिरिक्त बोगियों की डिमांड की थी. उस दृष्टि से विधायक खोडके ने डीसीएम पवार के जरिए आग्रह किया. जिसे मान्य कर जीजीएम ने दो बोगियों की व्यवस्था दो दिन कर दी. इससे हज यात्रियों का प्रवास सुखद करने में विधायक खोडके का योगदान रहा.