अमरावतीमहाराष्ट्र

हज यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए अतिरिक्त बोगी

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के मार्फत की सेंट्रल रेल्वे से मांग

* राकांपा उपाध्यक्ष संजय खोडके को सौैेंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.20– हज यात्रा-2024-25 पर जाने वाले हज यात्रियों को 29 मई को हज हाऊस में रिपोर्टिंग करनी है. जिसके लिए एक ही दिन कई हज यात्री मुंबई के लिए अमरावती स्टेशन से रवाना होने वाले है. इन हज यात्रियों की सुविधा के लिए अंबा एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगी जोडने की मांग उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के मार्फत सेंट्रल रेलवे से खादिम उल हुज्जाज कमेटी जिला अमरावती तथा जिले के हज यात्रियों ने शनिवार को राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके को सौंपे ज्ञापन में की.

ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2024-25 के लिए महाराष्ट्र से हज को जाने वाले हाजियों की फ्लाईट 26 मई से शुरू हो रही है. इस बार की हज यात्रा में जिले से करीब 750 से अधिक हज यात्री की फ्लाईट 1 जून को है. जिसके चलते इन हज यात्रियों को 29 मई को मुंबई स्थित हज हाऊस में रिपोर्टिंग करनी है. एक साथ इतने हज यात्रियों की बुकिंग में कठिनाई हो रही है. इसलिए सेंट्रल रेल्वे से उपमुख्यमंंत्री अजीत पवार के मार्फत 28 तथा 29 मई को अमरावती (अंबा एक्सप्रेस) में एक एसी थ्री टायर एवम एक स्लिपर कोच ऐसे दो अतिरिक्त कोच (बोगी) लगवाई जाए ताकि हज में जाने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन में आसानी हो सके. ज्ञापन सौंपते समय खादिम उल हुज्जाज कमेटी जिला अमरावती के प्रमुख हाजी सलीम टिंबर, गाजी जहेरोश, हाजी रफीक, अब्दुल हमीद, हफीज खान, मुख्तार सौदागर, एड. शब्बीर हुसैन, सै. साबीर, सादिक मंसुरी, साबीर पहलवान, अबरार साबीर, आरीफ भाई, शेख नईम व बबलू भाई अंपायर सहित अनेक संबंधित उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button