-
रोजाना पुणे ६ बस रवाना होगी
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ३१ – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल अमरावती विभाग व्दारा दीपावली के अवसर पर अपने घर लौटने वाले व दीपावली के बाद वापस जाने वाले यात्रियों के लिए दीपावली की ज्यादा बसों का नियोजन किया गया है. जिसमें अमरावती-पुणे, औरंगाबाद, वर्धा, अकोला आदि इन बसों में आरक्षण व्यवस्था की गई है. इन बसों का यात्री लाभ ले, ऐसा आह्वान विभाग नियंत्रक श्रीकांत गभणे ने जारी पत्र के माध्यम से किया है. अतिरिक्त चलाई जाने वाली एसटी बसों में अमरावती से पंढरपुर, अमरावती से नाशिक, अमरावती-पुणे, अमरावती-नांदेड, अमरावती-चंद्रपुर, अमरावती-जालना, अमरावती-औरंगाबाद, अमरावती-जलगांव खानदेश, अमरावती-लातूर, अमरावती-बीड, वरुड-परभणी, वरुड-नांदेड, दर्यापुर-बल्लारपुर, दर्यापुर-नागपुर, मोर्शी-अंबेजोगाई, मोर्शी-बुलढाणा, चांदूर रेलवे-औरंगाबाद, चांदूर बाजार-औरंगाबाद, अमरावती-मांडवी, अमरावती-माहुर, अमरावती-नागपुर, अमरावती-लोणार, अमरावती- पुसद, परतवाडा-qहगोली, परतवाडा-लोणार, परतवाडा-उमरखेड, परतवाडा-वणी, परतवाडा-भुसावल, अमरावती-यवतमाल, अमरावती-अकोला, अमरावती-अकोट, अमरावती-भोकरबर्डी, अमरावती-qहगणघाट, अमरावती-जलगांव जामोद, अमरावती-शेगांव, अमरावती-वाशिम, अमरावती-मलकापुर, अमरावती-खामगांव, अमरावती-हैदराबाद, अमरावती-भोपाल, अमरावती-खंढवा इन मार्गो का समावेश है.
-
पुणे जाने व आने वाली बसेस
दीपावली के पहले पुणे से यात्रियों को लाने के लिए अमरावती विभाग व्दारा ११ नवंबर से १३ नवंबर तक पुणे-अमरावती ज्यादा फेरियां चलाई जा रही है, जिसका आरक्षण उपलब्ध किया गया है. जिसमें पुणे-अमरावती बस का समय १९ बजे १९.०५ बजे, १९.१० बजे, १९.३० बजे, १९.५० बजे और २०.१० बजे का समय रखा गया है. इसी तरह दीपावली के बाद अमरावती से यात्रियों को ले जाने के लिए १६ नवंबर से २१ नवंबर तक अधिक फेरियां रखी गई है. जिसका समय अमरावती-पुणे बस का समय १९ बजे १९.०५ बजे, १९.१० बजे, १९.३० बजे, १९.५० बजे और २०.१० बजे का समय रखा गया है.