अमरावती

आषाढी एकादशी पर पंढरपुर के लिए चलाई जायेगी अतिरिक्त बसें

विभागीय नियंत्रक श्रीकांत गभने की जानकारी

अमरावती/दि.1 – आषाढी एकादशी के अवसर पर अमरावती विभाग से पंंढरपुर की यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जायेगी, ऐसी जानकारी एसटी महामंडल के अमरावती विभागीय नियंत्रक श्रीकांत गभने ने दी. विभागीय नियंत्रक गभने ने बताया कि विभाग के अमरावती, बडनेरा, परतवाडा, वरूड, चांदुररेल्वे, दर्यापुर, मोर्शी, चांदुर बाजार इन बसस्थानको से यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार अतिरिक्त बसें चलाई जायेगी.
यात्री पर्याप्त रूप में उपलब्ध होने पर उनके गांव में ग्रुप बुकिंग कर पंढरपुर के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जायेगी. 6 जुलाई से 14 जुलाई के दरमियान 92 अतिरिक्त बसेस छोडी जायेगी. पंढरपुर जानेवाले भाविको के लिए आते समय आरक्षण की भी व्यवस्था की गई है. जिसके लिए 60 बसों की व्यवस्था द्बादशी तथा 30 बसों की व्यवस्था पूर्णिमा के दिन की गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए बस चालक व वाहक के भी मोबाइल नंबर प्रकाशित किए जायेंगे. जिससे यात्रियों को वापस लौटते समय सुविधा होगी. यात्रा के संदर्भ में भाविक नजदीक के बसस्थानक अथवा गांव के सरपंच व गट प्रमुख से संपर्क करें, ऐसा आग्रह विभागीय नियंत्रक गभने ने किया.

Related Articles

Back to top button