अमरावती

एडिशनल सीईओ ने ली अधिकारी और अभियंता की क्लास

वित्तिय वर्ष की निधि अखर्चित रहने से संतप्त

अमरावती/दि.18– जिला परिषद निर्माण विभाग के जरिए शुरु रहे विविध काम ेकी मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उपअभियंता, शाखा अभियंता आदि से जानकारी ली. चालू वित्तिय वर्ष के काम 31 मार्च के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने दिए. इसके अलावा किसी भी काम की निधि अखर्चित न रहने की हिदायत दी. इस बैठक में उपस्थित अधिकारियों को एडिशनल सीईओ ने दी.
जिला परिषद को राज्य शासन, जिला नियोजन समिति, जिला परिषद सेस फंड, विधायक, सांसद निधि आदि विविध निधि प्राप्त होती है. इस निधि से ग्रामीण इलाकों के विकासात्मक काम किए जाते हैं.

इसके मुताबिक वर्ष 2022-23 वित्तिय वर्ष में निर्माण विभाग व्दारा मंजूर किए गए विविध विकास काम निहाय वर्तमान में क्या स्थिति है, कितने काम की निविदा निकाली गई, कितने काम पूर्ण और अधूरे है, साथ ही किस काम की शुरुआत के आदेश अब तक जारी नहीं किए गए, इसका लेखा जोखा अतिरिक्त सीईओ ने लिया. इस अवसर पर उन्होंने राज्य शासन, जिला नियोजन समिति, जिला निधि, विधायक, सांसद व्दारा सूचित कामों की प्रशासकीय प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए. किसी भी काम की निधि अखर्चित न रहे, रही तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावानी अतिरिक्त सीईओ ने दी. बैठक में निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश गायकवाड, उपअभियंता राजेश लोहोरे आदि समेत सभी उपअभियंता, शाखा अभियंता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button