अमरावती

मनरेगा के तहत किए जाने वाला कार्यों का अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

सडक निर्माण कार्य की संपूर्ण जानकारी ली

धारणी/दि.13- अपर मुख्य सचिव नंदकुमार ने मेलघाट का दौरा कर मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण किया. मेलघाट में मनरेगा अंतर्गत शुरु सीमेंट सडक निर्माण के कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के लिए अपन मुख्य सचिव ने शुक्रवार को मेलघाट का दौरा किया. इस समय उनके साथ उप सचिव संजना खोपडे, राज्य गुणवत्ता निरीक्षक शाहाडे, डिप्टी कलेक्टर राम लंके उपस्थित थे. ग्रामीण क्षेत्रों में सडकें किन उद्देश्य को लेकर साकार की गई है और ग्राम में सडकों का क्या दर्जा है, इसकी संपूर्ण जानकारी राज्य के अपर मुख्य सचिव नंद कुमार ने ली. इस समय लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कुणाल पिंजरकर, तहसीलदार प्रदीप शेवाले, बीएंडसी उपअभियंताव राजेंद्र मालवे, जिप लोक निर्माण उपअभियंता प्रमोद ठाकरे, सहित प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. मेलघाट के केकदाबोड, निरगुटी, दीया ग्राम को अपर मुख्य सचिव ने भेंट देकर मनरेगा अंतर्गत तैयार की गई सीमेंट सडकों का जायजा किया. मेलघाट क्षेत्र में पहली बार इतने बडे पैमाने पर सरकार की महत्वपूर्ण मनरेगा योजना के तहत सीमेंट सडकों की सुविधा मुहैया करवाई गई. जिसमें प्रशासन का मुख्य उद्देश्य राज्य के अपर मुख्य सचिव नंद कुमार के सामने आया. इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी. तथा सडकों की सुविधा पर चर्चा की. मनरेगाा में बोरी, कोठा, कारा, बोथरा, नांदुरी, में बनाई जा रही कांक्रीट सडकों का अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण किया.

Related Articles

Back to top button