अमरावतीमुख्य समाचार

हज यात्रियों के लिए अंबा एक्सप्रेस में लगाये जाये अतिरिक्त कोच

सांसद नवनीत राणा ने की रेलमंत्री से मांग

अमरावती/दि.17– आगामी 20 व 25 जून को हज यात्रा पर रवाना होने हेतु अमरावती से मुंबई जानेवाले हज यात्रियों व उनके सहयोगियों की सुविधा को देखते हुए गाडी संख्या 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस में वातानुकूलित व द्वितीय श्रेणी शयनयान (थ्री टीयर) के अतिरिक्त कोच लगाये जाने की मांग जिले की सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम लिखे पत्र में की है.
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ ही केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे के नाम लिखे गये इस पत्र में सांसद नवनीत राणा द्वारा बताया गया कि, इस वर्ष अमरावती संसदीय क्षेत्र से करीब 210 हज यात्रियों का भारत सरकार की हज कमेटी द्वारा हज यात्रा के लिए चयन हुआ है. जिन्हें हज यात्रा पर जाने हेतु अपनी फ्लाईट पकडने के लिए नागपुर अथवा मुंबई जाना है, जिनमें से मुंबई जाकर फ्लाईट पकडनेवाले हजयात्रियों और उनके साथ रहनेवाले सहयोगियों में से कईयों का रेल्वे रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं हुआ है, ऐसे में उन्हें होनेवाली असुविधाओं को देखते हुए आगामी 20 व 25 जून को अमरावती से मुंबई जानेवाली अंबा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तथा द्वितीय श्रेणी शयनयान के अतिरिक्त कोच लगाये जाने चाहिए, ताकि सभी हजयात्रियों व उनके सहयोगियों की अमरावती से मुंबई तक की यात्रा सुखद व आरामदायक हो. इसके साथ ही सांसद नवनीत राणा ने हज यात्रा पर जानेवाले सभी मुस्लिम समाज बंधुओं को उनकी धार्मिक यात्रा सफल व सुखद रहने की शुभकामनाएं भी दी है.

Related Articles

Back to top button