अमरावती

मध्य रेलवे की 10 ट्रेनों को कायमस्वरुप जोडे जाएंगे अतिरिक्त कोच

विदर्भ के यात्रियों को होगी सुविधा

अमरावती/दि.11– यात्रियों के हित के लिए मध्य रेलवे ने गुरुवार 12 अक्तूबर से वातानुकूलित और सामान्य डिब्बों की संख्या बढाने का निर्णय लिया है. इसमें 10 ट्रेनों को कुल 34 डिब्बे कायमस्परुप जोडे जानेवाले है. इसका लाभ विदर्भ के रेल यात्रियों को होगा.
मध्य रेलवे के नागपुर स्टेशन समेत विदर्भ के सभी स्टेशनों से सफर करनेवालों की संख्या काफी है. हमेशा ही यात्रियों के लिए आरक्षण की लंबी प्रतीक्षा सूची रहती है. इस पर हल निकालने के लिए नागपुर-पुणे, मुंबई और कोल्हापुर रेलमार्ग पर चलने वाली 10 ट्रेनों की डिब्बों में कायमस्परुप बढोतरी करने का निर्णय लिया गया है. इसमें कुछ ट्रेनों के डिब्बों की संख्या 15 पर से 20 की गई है. कुछ ट्रेनों को 17 की बजाए अब 21 डिब्बे रहेंगे और कुछ ट्रेनों को 20 की बजाए 22 डिब्बे जोडे जाएंगे. इसका लाभ पुणे और मुंबई जानेवाले व्यवसायियों के साथ विद्यार्थी और अन्य नागरिकों को भी होने वाला है.

* ऐसे रहेंगे बढाए गए कोच
– 22139/40 पुणे-अजनी-पुणे एक्सप्रेस :        सुधारित डिब्बे – 20
– 22141/42 पुणे-नागपुर-पुणे एक्सप्रेस :       सुधारित डिब्बे-  20
– 11045/46 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस :     सुधारित डिब्बे-  22
– 01027/28 एलटीटी- बल्लारशाह एक्सप्रेस : सुधारित डिब्बे – 21
– 0 1139/40 नागपुर-मडगांव एक्सप्रेस :       सुधारित डिब्बे-  24

Back to top button