अमरावती/दि.29– अमरावती महानगरपालिका में दुसरी बार अतिरिक्त आयुक्त की नियुक्ति की गई है. आज शुक्रवार को नवनियुक्त अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड ने मनपा में पहुंचकर अपना कार्यभार स्विकारा. वे अब तक रामटेक नगर परिषद में बतौर मुख्याधिकारी कार्यरत थे.
मनपा में इससे पहले पहली बार ही सोमनाथ शेटे के रुप में अतिरिक्त आयुक्त की नियुक्ति हुई थी. लेकिन उनके बाद अतिरिक्त आयुक्त की कुर्सी खाली ही रही. लेकिन अब मनपा में रिक्त पदों पर अधिकारियों की नियुक्तियां की जा रही है. हाल ही में मनपा को उपायुक्त के रुप में पल्लवी सिरसाठ की नियुक्ति हुई. पल्लवी सिरसाठ ने अपना कार्यभार स्विकारकर 15 दिनों की छूट्टी डाली है. वहीं नये अतिरिक्त आयुक्त ने भी शुक्रवार को अपना कार्यभार स्विकार लिया. आगामी दिनों में मनपा को ओर एक सहायक आयुक्त मिलने की अपेक्षा है. एक ओर कोई अधिकारी मनपा में आने इच्छूक नहीं रहता, लेकिन अब एक साथ दो अधिकारी मनपा में भेजे गये है. जल्द ही अन्य एक सहायक आयुक्त मनपा को शासन स्तर से मिलने की संभावना है. जिससे अब मनपा में प्रभारी राज खत्म होकर सभी विभागों का कामकाज पटरी पर लौटने की संभावना जतायी जा रही है.