अमरावती

अतिरिक्त आयुक्त का वैक्सीनेशन सेंटर दौरा

टीकाकरण की रफ्तार बढाने के निर्देश

अमरावती /दि.6– महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड ने शहर के वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा कर टीकाकरण की रफ्तार बढाने के निर्देश दिए. शहर में मनपा अंतर्गत सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर वर्ष 12 से 14 व वर्ष 15 से 18 आयु गुट के बालकों के लिए वैक्सीनेशन शुरू है. वैक्सीनेशन को बढावा देने के लिए आशा वर्कर तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से जनजागृति की जा रही है. अब शहर में घर-घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा, ऐसी जानकारी अतिरिक्त आयुक्त गायकवाड ने दी.
शहर में घर-घर वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत हो गई है. सभी नागरिक इस अभियान को प्रतिसाद देकर अपने व परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना प्रतिबंधक टीकाकरण कराए. यह अपील मनपा स्वास्थ्य विभाग द्बारा की जा रही है. इस अभियान के तहत गुरूवार को अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड ने मनपा अंतर्गत वैक्सीनेशन सेंटर गाडगेनगर, महात्मा फुले नगर, नवसारी, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र महेन्द्र कॉलनी, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र यंग मुस्लिम आदि को भेंट देकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया.

Related Articles

Back to top button