अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने संपत्ति कर विभाग के कार्यो की समीक्षा की
बकाया टैक्स धारकों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
अमरावती /दि. 16– संपत्ति कर विभाग के कार्य संबंधी गुरुवार 16 जनवरी को अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त नरेंद्र वानखडे सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसतकर, दिप्ती गायकवाड, सहायक आयुक्त सुभाष जानोरे, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, कर निरीक्षक, कर वसूली लिपीक उपस्थित थे.
इस बैठक में चालू वित्तिय वर्ष के लिए संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य पूरा करने की सूचना दी गई. इसके लिए निश्चित किए गए जोननिहाय दैनंदिन लक्ष्य को भी पूरा करना अपेक्षित रहने से जोन सहायक आयुक्त द्वारा अधिक से अधिक संपत्ति कर बकाया रहे धारकों से वसूली करने संबंधी तथा संपत्ति कर बकाया रहे संपत्तिधारकों के पास सहायक आयुक्त के नेतृत्व में वसूली दल द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने सभी जोन के सहायक आयुक्त को दिए. साथ बकायदारों के लिए निकाले गए संपत्ति कर वसूली वॉरंट अंतर्गत कार्रवाई पूर्ण कर बकाया संपत्ति कर वसूल करने के निर्देश सभी जोन सहायक आयुक्त को दिए गए. 1940 बकायादारों को मनपा की तरफ से जब्ती नोटिस भेजी गई है. संपत्ति कर अदा न करनेवाले बडे बकायादारों को जब्ती नोटिस भेजने के निर्देश अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने समीक्षा बैठक में दिए. वसूली लिपीक द्वारा प्रभाग में नियोजन कर संपत्ति कर की वसूली की जाए, प्रत्येक वसूली लिपीक द्वारा प्रभाग में अभियान चलाया जाए और वसूली का संपूर्ण लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश महेश देशमुख ने दिए. साथ ही बडे संपत्ति कर बकाया प्रकरण खोज निकालनेबाबत सूचना दी. उन्होंने कहा कि, संपत्ति कर शत-प्रतिशत वसूल होना आवश्यक है. इसके लिए जोननिहाय दल तैयार कर संपत्ति कर वसूली को गति दी जाए. लक्ष्य पूरा न होने पर प्रशासकीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी अतिरिक्त आयुक्त ने दी. वसूली लिपीक को इसके अधिक से अधिक प्रयास करने, नियुक्त किए क्षेत्र में घूमने, बकायादारों को फोन करने, उन्हें जाकर मिलने, वॉटस्ऐप ग्रुप तैयार करने, एसएमएस भेजने, बार-बार अनुरोध के बावजूद जो टैक्स अदा नहीं कर रहे है, उनकी संपत्ति जप्त करने और जो संपत्ति पहले जब्त की गई है उसकी निलामी प्रक्रिया शुरु करने, संपत्ति सर्वेक्षण के लिए नियुक्त कर्मचारियों को भी काम में सुधार करने आदि की सूचना उन्होंने दी. इस अवसर पर संपत्तिधारकों से जल्द से जल्द संपत्ति कर अदा कर सहयोग करने और जब्ती से बचने का आवाहन मनपा के अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने किया.