अमरावती

अतिरिक्त आयुक्त पवार ने सफाई का जायजा लिया

कल स्वच्छता मुहिम चलाने के निर्देश

स्वास्थ्य निरीक्षकों को करना होगा अमल
अमरावती/दि.11- मनपा के अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार ने बुधवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सफाई का जायजा लेकर आवश्यक सूचनाएं दी. शहर में निरीक्षण करने पर कई प्लॉट खाली पड़े हैं और उन पर फेंसिंग भी नहीं की गई है. इस प्लॉट में प्लास्टिक के कचरे और कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं. साथ ही सड़क किनारे बाजारों में जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं. कई नालों की समय-समय पर सफाई नहीं की जाती है, जिससे शहर के सौंदर्यीकरण में बाधा आती है और यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. खुले प्लॉट रखने वाले मालिकों को भूखंड साफ करने के लिए नोटिस दिया जाता है. लेकिन अभी तक सफाई कार्य नहीं किया गया.
साफ-सफाई के साथ-साथ जन-जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाए. तदनुसार इस बैठक में वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं वार्डवार स्वच्छता निरीक्षकों को आदेश दिया गया कि 12 मई को सुबह 7 बजे हर स्वच्छता निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में खुले भूखण्डों, सड़कों, नालियों एवं सड़कों पर लगे कचरे के ढेरों को हटाने का अभियान चलाएं. इसके लिए वार्ड के सभी ठेका कर्मियों व स्थायी कर्मचारियों को जुटाकर यह अभियान शुरू किया जाए. शहर में जन जागरूकता पैदा करने की दृष्टि से शहर के पूर्व नगर सेवकों, वरिष्ठ नागरिकों, युवा समूहों, बचत समूहों, महिला समूहों, स्कूल कॉलेज अध्यक्षों, सचिवों, प्राचार्यों, मुख्याध्यापकों, पार्टी संगठनों के सदस्यों और वार्ड के नागरिकों से भाग लेने का अनुरोध स्वच्छता निरीक्षक ने करने का सुझाव अतिरिक्त आयुक्त ने दिया. सहायक आयुक्त ने अपने प्रभाग में स्वच्छता अभियान पर देखरेख रखकर समन्वय करें और स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं, यह निर्देश अतिरिक्त आयुक्त ने दिए है. विभागाध्यक्ष को सूचित किया गया है कि, उन्हें दिए गए प्रभाग में स्वच्छता निरीक्षक व सहायक आयुक्त से समन्वय रखकर अपने-अपने कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर स्वच्छता मुहिम में सहभागी हों. समीक्षा बैठक में विशेष कार्य अधिकारी, सभी सहायक आयुक्त, स्वास्थ्य अधीक्षक, सभी वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button