अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने साफसफाई काम का किया जायजा
विभिन्न इलाकों में पहुंचकर स्वास्थ निरीक्षकों को दी सूचना
अमरावती /दि. 16– मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने आज ओपन स्पॉट, सावता मैदान, मार्कस मस्जिद, चंद्रानगर, चावडी चौक परिसर की साफसफाई के काम का जायजा किया. इस जायजे के दौरान उन्होंने नाली व सडकों की सफाई करने की सूचना संबंधितों को दी.
अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने इस जायजा दौरे के दौरान सडक किनारे स्थित प्लास्टिक कचरा इकठ्ठा करने के निर्देश दिए. सडक सफाई का काम करते समय कोई दुविधा आने पर, शिकायत रहने पर सीधे संपर्क करने और काम अच्छा नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी. स्वच्छता काम में आमुलाग्र बदलाव होना आवश्यक है. इसमें लापरवाही नहीं चलेगी. जो सडक और विभाग जिनके पास है उनके द्वारा उस मार्ग की पूर्ण जिम्मेदारी लेना अपेक्षित है, ऐसा भी उन्होंने कहा. सुबह 6 बजे सडकों की साफसफाई का काम शुरु होना चाहिए. ताकि नागरिक घर के बाहर निकले तो उन्हें शहर स्वच्छ दिखाई दे. रात को शहर की दुकाने, व्यापारी संकूल परिसर स्वच्छ किया गया तो सुबह वह कचरा दिखाई नहीं देगा. जितने जल्दी काम होगा उतना अच्छा रहेगा. इसी तरह दोपहर 12 से 2 बजे तक ड्यूटी समाप्त होने के पूर्व सभी को अपनी-अपनी सडकों के चक्कर मारकर कहीं कचरा दिखाई दे तो उसे साफ करने के आदेश भी शिल्पा नाईक ने दिए. उन्होंने वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता), सहायक आयुक्त जोन क्रमांक 4 ने भी प्रभाग के शिकायत निवारण केंद्र, मुख्य सडक सफाई मनपा कामगारों की जांच की. इस मौके पर वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक शारदा गुल्हाने, स्वास्थ निरीक्षक, ठेकेदार, बीट प्युन उपस्थित थे.