अमरावती में स्थापित होगा अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में दी जानकारी
अमरावती-/ दि.25 पारिवारिक न्यायालय में दायर होने वाले मामलों की संख्या और निपटारे की गति को देखते हुए अमरावती में अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय स्थापित किया जाएगा, इसके लिए शासन स्तर पर कार्रवाई शुरु की गई है, ऐसी जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में कल बुधवार को दी.
विधायक अभिजित वंजारी ने उस बारे में प्रश्न उपस्थित किया. उसके बाद उन्होंने यह जानकारी दी. राज्य में पारिवारिक न्यायालय में प्रलंबित मामलों की संख्या 67 हजार 973 है. उसे देखते हुए 14 वें वित्त आयोग के तहत 5 वर्ष की समयावधि के लिए स्थापित किये गए राज्य के लातुर, बीड, जालना, उस्मानाबाद, परभणी, सांगली, रायगड-अलिबाग, जलगांव, यवतमाल, अहमदनगर, सातारा, धुले, बुलढाणा व भंडारा के प्रति एक के अनुसार 14 पारिवारिक न्यायालय स्थायी तौर पर शुरु रखने की मान्यता दी गई है, ऐसी जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल विधान परिषद में दी. इसी तरह 2 जुलाई 2020 को शासन निर्णय के तहत थाने में एक अतिरिक्त अदालत स्थापित करने को मान्यता दी गई है. बेलापुर-वाशी, नई मुंबई में एक नए पारिवारिक न्यायालय स्थापित करने की कार्रवाई शासन स्तर पर शुरु है. मुंबई, पुणे, नागपुर, अमरावती, नाशिक व सोलापुर में भी अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय स्थापित करने के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई शुरु होने की भी जानकारी उन्होंने दी.