37 ट्रेनो में अतिरिक्त जनरल कोच बढेगे
अमरावती/दि. 20– सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कर देने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनो में कोच की संख्या बढाई जानेवाली है. इसके तहत सामान्य श्रेणी के डिब्बे इन ट्रेनो को जोडे जाएगे. भुसावल विभाग से गुजरनेवाली 37 ट्रेनो में कायमस्वरुप अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. इस पर अमल नवंबर अथवा दिसंबर 2024 से किया जाएगा.
जिन ट्रेनो में यह सामान्य श्रेणी के कोच बढाए जानेवाले है उनमें बडनेरा रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली ट्रेनो का समावेश है. मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बल्लारशा एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालिमार एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावडा एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस, मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस, मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस, पुणे-काझीपेठ एक्सप्रेस, हावडा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, हावडा-मुंबई-हावडा एक्सप्रेस, हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस आदि ट्रेनो का समावेश है.