घरकुल लाभार्थियों के अनुदान में 50 हजार रुपए की अतिरिक्त वृद्धि
निर्माण सहित नि:शुल्क बिजली हेतु सौर पैनल को मिलेगा अनुदान

अमरावती /दि.8– केंद्र पुरस्कृत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण चरण-2 के तहत सन 2024-25 से सन 2028-29 अंतर्गत लाभार्थियों को दिये जाने वाले घरकुल के अनुदान में राज्य सरकार के हिस्से से 50 हजार रुपए की अतिरिक्त वृद्धि की गई है. साथ ही नि:शुल्क बिजली के लिए सौर पैनल हेतु सरकार ने अनुदान देने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के चलते घरकुल योजना के लाभार्थियों को सौर उर्जा के तहत नि:शुल्क बिजली मिलेगी. जिससे घरकुल लाभार्थियों के विद्युत बिल में बचत होगी.
बता दें कि, राज्य में जरुरतमंदों व गरीबों को उनका अधिकारपूर्ण घर दिलाने हेतु सरकार ने घरकुल योजना चलानी शुरु की है. जिसके तहत राज्य में केंद्र पुरस्कृत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना चलाई जा रही है.
* लाभार्थियों को राहत
इससे पहले सरकार द्वारा घरकुल के निर्माण हेतु 1 लाख 20 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता था. साथ ही शौचालय के निर्माण हेतु 12 हजार रुपए तथा मजदूरी की एवज में रोजगार गारंटी योजना के तहत अनुदान मिलता था. वहीं अब कुल 2 लाख 5 हजार रुपए का अनुदान देने का निर्णय लिया गया है. जिससे लाभार्थियों को राहत मिलती नजर आ रही है.
* इन घटकों के लिए योजना
अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटकों हेतु रमाई आवास योजना, अनुसूचित जनजाति हेतु शबरी आवास योजना व आदिम आवास योजना, विमुक्त जाति व भटक्या जनजाति हेतु यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना अन्य पिछडा वर्ग हेतु चलाई जा रही इन योजनांतर्गत पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को 1 लाख 20 हजार रुपए का दिया जाने वाला अनुदान अत्यल्प साबित हो रहा था. जिसके चलते अब सरकार द्वारा घरकुल हेतु 1 लाख 55 हजार रुपए, रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी के 28 हजार 80 रुपए, शौचालय हेतु 12 हजार रुपए के साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत 15 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा.
* सौर उर्जा का प्रयोग बढेगा
जरुरतमंद लाभार्थियों को बिजली की भारी भरकम दरों की वजह से विद्युत बिल भरते समय आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पडता था. जिसके चलते सरकार ने घरकुल लाभार्थियों को सौर उर्जा के पैनल हेतु अनुदान देने का भी निर्णय लिया है. जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के घरों पर सौर पैनल लगाया जाएगा. जिसके जरिए लाभार्थियों को मुफ्त बिजली मिलेगी. साथ ही सौर उर्जा का प्रयागे बढाते हुए पारंपारिक योजना पर पडने वाले बोझ को कम कर पर्यावरण का भी संरक्षण होगा.
* घरकुल अनुदान बढाने की मांग यह लंबे समय से हो रही थी. जिसकी दखल लेते हुए सरकार ने 50 हजार रुपए का अनुदान बढाया है. इस अनुदान को सरकार के दिशादर्शक निर्देशों के अनुसार देने की कार्रवाई की जाएगी.
– प्रीति देशमुख,
प्रकल्प संचालक, डीआरडीए.