मनपा के अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने संपत्ति कर वसूली की समीक्षा की
बकायादारों पर कार्रवाई करने के दिये कडे निर्देश

अमरावती /दि.8– शहर के जिन संपत्तिधारकों ने अनेक वर्षों से संपत्ति कर अदा नहीं किया है, ऐसे बकायादारों पर कार्रवाई करने के कडे निर्देश अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने अधिकारियों को दिये. शहर के संपत्तिकर वसूली बाबत मनपा मुख्यालय के सभागृह में शुक्रवार को समीक्षा बैठक ली गई. इस बैठक में सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, दिपिका गायकवाड, धनंजय शिंदे, सुभाष जानोरे, कर निरीक्षक और कर वसूली लिपिक उपस्थित थे.
बैठक में संपत्ति कर वसूली बाबत संबंधितों से विस्तृत चर्चा की गई. बकाया कर जोन स्तर सहित ऑनलाइन व ऑफलाइन भी भरा जाता है. मनपा के अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने झोन स्तर पर शनिवार और रविवार अवकाश के दिन विशेष शिविर लेने की सूचना दी है. साथ ही बकायाधारकों की सूची तैयार की जा रही है. उनकी संपत्ति जब्त करने बाबत नोटिस भेजी जाने वाली है. उपायुक्त नरेंद्र वानखडे सहित सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, दिपिका गायकवाड, धनंजय शिंदे, सुभाष जानोरे आदि अधिकारी काम में जुट गये है. अब 1 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 तक संपत्ति कर की रकम व बकाया की कुल रकम एकमुश्त भरने वाले संपत्तिधारकों को 75 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है. संपत्तिधारकों को अपना संपत्तिकर अदा कर मनपा को सहयोग करने की और जब्ती कार्रवाई टालने का आवाहन अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने किया है.