अतिरिक्त पुलिस महासंचालक सालुंके अमरावती पहुंचे
पुलिस आयुक्तालय में लिया अपराधों का जायजा
* आज और कल पुलिस थाना निहाय ली जाएगी समीक्षा
अमरावती दि.16– महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक प्रवीण सालुंखे आज सुबह अमरावती पहुंचे. सबसे पहले पुलिस मुख्यालय में जाकर शहर के अपराधों का जायजा लिया. इसके बाद सिटी कोतवाली स्थित एसीपी कार्यालय पहुंचे और फिर यातायात पुलिस विभाग कार्यालय में जाकर उन्होंने शहर के यातायात की जानकारी हासिल की. अतिरिक्त पुलिस महासंचालक आज और कल गुरुवार को अमरावती में रहकर पुलिस थाना निहाय बढते अपराधिक गतिविधियों की समीक्षा लेंगे. इस समय उनके साथ पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह भी उपस्थित थी.
आज सुबह सबसे पहले अतिरिक्त पुलिस महासंचालक प्रवीण सालुंके सीधे सरकारी विश्राम गृह पहुंचे. इसके बाद शहर की अपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे. बता दे कि, डीजी कार्यालय व्दारा इन्स्पेक्शन किया जाता है. अलग-अलग तरीके से इन्स्पेक्शन हो रहा है. पुलिस आयुक्तालय में शामिल पुलिस थानों की जानकारी ली जा रही है. इस समय टीम शहर में है. एडीजी कार्यालय की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. अपराध के ग्राफ की तुलना भी की जा रही है. किस अपराध की श्रेणी बढी, इसका विशेष तौर पर अध्ययन किया जा रहा है. वर्ष 2015 से शहर पुलिस आयुक्तालय का इन्स्पेक्शन नहीं हुआ. सात साल बाद यह प्रक्रिया हो रही है. हालांकि पुलिस ने इसे नियमित प्रक्रिया बताया है. उन्होंने कहा कि हर साल कामकाम का जायजा लिया जाता है. आज 16 मार्च को अतिरिक्त पुलिस महासंचालक प्रवीण सालुंके अमरावती पधारे है. आज और कल दो दिनों तक अपराधिक गतिविधियों पर वे विस्तृत समीक्षा लेंगे.