* शहर व जिले की सुरक्षा को लेकर दिये कडे निर्देश
अमरावती/ दि. 18- स्थानीय मंथन हॉल में अपर पुलिस महासंचालक (आस्थापना) संजीवकुमार सिंघल ने आज गणेशोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक ली. गणेशोत्सव के दौरान स्थापना से लेकर विसर्जन तक नियोजन को लेकर मंथन किया. साथ ही शहर व जिले की सुरक्षा को लेकर उपस्थित पुुलिस अधिकारियों को कडे निर्देश दिये.
मंथन हॉल में अपर पुलिस महासंचालक संजीवकुमार सिंघल ने सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक शुरु की. यह बैठक करीब 4 घंटे तक चलती रही. बैठक में पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र और अमरावती ग्रामीण पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. इस दोैरान अपर पुलिस महासंचालक ने गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा को लेकर लगाए जाने वाले पुलिस बंदोबस्त की रुपरेखा तय की. उन्होंने शहर व जिले में कितने गणेशोत्सव मंडल में गणपति की प्रतिमा विराजमान की जाएगी, कहा और किस तरह विसर्जन की रुपरेखा होगी, विसर्जन के लिए कितने स्थल तैयार किये गए है, इसकी विस्तृत जानकारी हासिल की. कोरोना महामारी काल के दो वर्ष बाद इस बार गणेशोत्सव बडे पैमाने पर मनाया जाएगा, इस दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखने और शहर व जिलेभर में किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाये इसके लिए तगडा बंदोबस्त लगाने तथा जरुरत पडे तो अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने के निर्देश भी इस समय दिये.