अमरावती

अप्परवर्धा डैम से तिवसा के लिए अतिरिक्त पानी मंजूर

0.978 दलघमी पानी आरक्षित

अमरावती/दि.6 – तिवसा नगर पंचायत के लिए 0.30 दलघमी अतिरिक्त पानी का आरक्षण मंजूर किया गया है. जलसंपदा विभाग ने तिवसा वासियों को पर्याप्त पानी देने के लिए अतिरिक्त पानी आरक्षण को मंजूरी प्रदान करने से अब तिवसा शहर को 0.978 दलघमी पानी मिलेगा. जिससे अब पानी की किल्लत नहीं जायेगी, ऐसा पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने बताया.
तिवसा शहर की वर्ष 2038 की जनसंख्या को ध्यान में रखकर भविष्य में पानी की किल्लत नहीं जाये, इसलिए अप्परवर्धा डैम से तिवसा के लिए अतिरिक्त पानी हक्क मंजूर करने की मांग की गई थी. विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडल द्बारा संबंधित प्रस्ताव जलसंपदा विभाग को प्रस्तुत किया गया. जिसे मंजूरी दी गई. वैसा शासन निर्णय भी जलसंपदा विभाग ने जारी कर दिया है. जिससे अब आगामी कई वर्षो तक के लिए पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था हो गई है. तिवसा नप क्षेत्र में भूमिगत गटर योजना तथा निकासी के पानी पर प्रक्रिया प्रकल्प कार्यान्वित करने के आदेश दिए गये है. एकात्मिक राज्य जल नीति के अनुसार नगर पंचायत द्बारा प्रक्रिया किए गये पानी में से कम से कम 30 प्रतिशत पानी का पुर्नवापर करने की सूचना भी दी गई है.

Related Articles

Back to top button