अमरावती

जिले के पर्यटनस्थलों के विकास हेतु दी जायेगी पर्याप्त निधी

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी

  • पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में हुई बैठक

  • निधी उपलब्ध कराने सरकार सकारात्मक

अमरावती/दि.14 – अमरावती शहर स्थित शिवटेकडी व वडाली तालाब के विकास व सुशोभिकरण तथा जिले के केकतपुर, शेवती व संगमेश्वर जैसे पर्यटनस्थलों के विकास हेतु निधी उपलब्ध कराने के लिए राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने सकारात्मकता दर्शाई है. जिसके चलते इन सभी पर्यटनस्थलों का काम जल्द ही पूर्ण किया जायेगा. जिससे पर्यटन को गतिमान करने में सहायता मिलेगी. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया. गत रोज राज्य के पर्यटन व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे व जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की प्रमुख उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक बैठक हुई. जिसमें अमरावती से महापौर चेतन गावंडे, जिलाधीश पवनीत कौर, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, गुट नेता दिनेश बूब, नगरसेवक सुनील काले, मनपा के तकनीकी सलाहकार जीवन सदार, सिस्टीम मैनेजर अमीत डेंगरे व उपअभियंता प्रमोद कुलकर्णी शामिल हुए. इस बैठक में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अमरावती शहर के पूर्वी छोर पर स्थित वडाली परिसर में ब्रिटीशकालीन तालाब है. जहां पर एक उद्यान भी विकसित है. इससे लगकर ही बांबू गार्डन के तौर पर एक पर्यटन स्थल को विकसित किया गया है और पास ही स्व. हरिभाउ कलोती उद्यान भी है. इन सभी स्थानों के नियोजनबध्द विकास हेतु निधी उपलब्ध करायी जानी चाहिए. इसी तरह शहर के बीचोंबीच शिवटेकडी स्थित है. जहां पर शिवसृष्टि साकार करने का निवेदन किया गया है. जिसे लेकर विस्तृत प्रस्ताव पर्यटन विकास महामंडल को भेज दिया गया है और इस कार्य हेतु 3 करोड रूपये की निधी को मान्यता प्राप्त हो चुकी है. जिसमें से पहले चरण में 30 लाख रूपये की निधी प्राप्त हो चुकी है. वहीं शेष निधी जल्द से जल्द दिलाई जानी चाहिए. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, महत्वपूर्ण पर्यटनस्थलों का संवर्धन व सौंदर्यीकरण करते हुए पर्यटन को गतिमान करने हेतु सरकार पूरी तरह से प्रतिबध्द है और अमरावती जिले में पर्यटन विकास के लिए काफी अवसर उपलब्ध है. चूंकि इससे संबंधित विभिन्न कामों के लिए निधी उपलब्ध कराने हेतु पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने सकारात्मक रूख दर्शाया है. अत: जल्द ही यह सभी काम रफ्तार पकडेंगे, ऐसा विश्वास भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा दर्शाया गया.

aaditya-thackrey-amravati-mandal

जल्द उपलब्ध करवायेंगे निधी

इस बैठक में पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने आश्वासन दिया कि, विविध महत्वपूर्ण स्थानों का विकास करने के साथ ही पर्यटन को गतिमान करने के लिए सरकार द्वारा आवश्यक निधी उपलब्ध करायी जायेगी. इस समय जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिले के केकतपुर व शेवती में पर्यटन विकास हेतु 10 करोड रूपये व संगमेश्वर में पर्यटन विकास हेतु 5 करोड रूपये की निधी दिये जाने तथा धामोरी के पर्यटन विकास कामों हेतु भी निधी उपलब्ध कराने की मांग पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के समक्ष रखी. साथ ही प्रादेशिक पर्यटन विकास योजना अंतर्गत कौंडण्यपुर के श्री रूख्मिणी विदर्भ पीठ, धामंत्री के नागेश्वर महादेव मंदिर संस्थान, नांदगांव पेठ के शार्दूल बाबा दर्गाह व अचलपुर के सरायपुरा में पर्यटन विकास कामों हेतु निधी उपलब्ध कराने की मांग रखी गई. इसके अलावा एसआरपीएफ कैम्प, वनविभाग तथा मनपा की जमीन एवं नैसर्गिक संसाधनों से परिपूर्ण दो तालाबोें व प्राकृतिक सौंदर्य से सजे भूभाग पर मनपा द्वारा पर्यटन उद्यान निर्माण करते हुए इस उद्यान को हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे पर्यटन उद्यान नाम देने का प्रस्ताव भी पेश किया गया और इस उद्यान के लिए जल्द से जल्द निधी उपलब्ध कराने की मांग की गई. इन सभी मांगों को बेहद गंभीरतापूर्वक सुनते हुए पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने जल्द ही इन सभी कामों के लिए आवश्यक निधी उपलब्ध कराये जाने की बात कही.

Related Articles

Back to top button