अमरावती

खरीफ सीजन के लिए राज्य में बीज का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध

अधिकृत विक्रेताओं बीज खरीदें

* कृषि विभाग का आह्वान
अमरावती/दि. 11– कम बारिश के कारण फिलहाल बुआई का काम धीमी गति से चल रहा है. इसमें कपास, सोयाबीन, अरहर जैसी फसलों और मुख्य रूप से चावल की नर्सरी की बुआई चल रही है. 1 जून से 10 जुलाई की अवधि में राज्य की औसत वर्षा 314.3 मिमी थी और आज इस खरीफ सीजन में 10 जुलाई तक वास्तविक 227.3 मिमी. बारिश हुई है. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह बारिश हुई तो बुआई के काम में तेजी आएगी.
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार वर्तमान में 21.78 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध हैं, जबकि खरीफ सीजन 2023 के लिए 19.21 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता है. राज्य में 16 लाख 82 हजार 245 क्विंटल (87%) बीज की आपूर्ति की गयी है. अत: राज्य में खरीफ सीजन के लिए आवश्यक बीज भण्डार उपलब्ध है. किसानों को बीज खरीदते समय अधिकृत विक्रेताओं से ही बीज खरीदना चाहिए तथा खरीद रसीद एवं टैक्स अपने पास रखना चाहिए.

राज्य में 27.12 लाख मीट्रिक टन खाद उपलब्ध
खरीफ सीजन के लिए राज्य को 43.13 लाख मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति की योजना स्वीकृत की गयी है और अब तक 46.07 लाख मीट्रिक टन खाद उपलब्ध हो चुका है. जिसमें से 18.95 लाख मी.टन खाद बेचा जा चुका है. वर्तमान में राज्य में 27.12 लाख मीट्रिक टन खाद का भण्डार उपलब्ध है. इसलिए किसानों को जरूरत के अनुसार ही उर्वरक खरीदना चाहिए. कृषि योजना की जानकारी और शिकायतों के निवारण के लिए 18002334000 हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया गया है. कृषि विभाग ने किसानों से आवश्यकतानुसार इसका उपयोग करने की अपील की है.

योजना का लाभ उठाने की अपील
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के खरीफ सीजन में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. कृषि आयुक्त सुनील चव्हाण ने अधिक से अधिक किसानों से निर्धारित अवधि के भीतर आवेदन भरकर इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button