
* विविध महकमों के कामों का लिया जायजा
* 12 मार्च तक चलेगा दौरा, सभी थानों में होगी विजीट
अमरावती/दि. 10 – राज्य के अपर पुलिस महासंचालक सुनील रामानंद आज अपने पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत अमरावती के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने शहर पुलिस आयुक्तालय को भेंट दी. इस समय शहर पुलिस आयुक्तालय में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए अपर पुलिस महासंचालक सुनील रामानंद का स्वागत किया. जिसके बाद शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से शानदार परेड के जरिए एडीजी सुनील रामानंद को सलामी दी गई. इस परेड का नेतृत्व शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व कल्पना बारावकर द्वारा किया गया.
इसके उपरांत एडीजी सुनील रामानंद व सीपी रेड्डी की प्रमुख उपस्थिति के तहत पुलिस मुख्यालय ग्राऊंड पर पुलिस सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें शहर पुलिस के तीनों डीसीपी सहित सभी एसीपी, थानेदार तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इस समय पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की विविध व्यक्तिगत व प्रशासनिक समस्याओं को लेकर खुली चर्चा की गई. ऐसी सभी समस्याओं को सुनते हुए एडीजी रामानंद ने सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया.
उल्लेखनीय है कि, एडीजी सुनील रामानंद आगामी 12 मार्च तक अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के दौरे पर है. इस दौरान वे कल राजापेठ पुलिस थाने को विजीट देते हुए वहां पर नवनिर्मित महिला कक्ष सहित अन्य विविध उपक्रमों का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही एडीजी रामानंद द्वारा शहर पुलिस आयुक्तालय के 10 पुलिस थानों को विजीट दी जाएगी.
ज्ञात रहे कि, विगत दो-तीन माह से अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत सभी पुलिस थानो के कामकाज को प्रभावी व गतिमान करने हेतु सीपी नवीनचंद्र रेड्डी की अगुवाई में विगत चार-पाच माह से तैयारिया करनी शुरु की गई थी. जिसके तहत पुलिस आयुक्तालय के कामकाज का डिजिटलाईजेशन करने के साथ ही सभी पुलिस थानो को साफसुथरा व चकाचक बनाने हेतु ‘स्वच्छ थाना-सुंदर थाना’ अभियान भी चलाया गया था. जिसके चलते सभी पुलिस थानो के बीच स्पर्धा का आयोजन किया गया था. ऐसे में इस समय सभी पुलिस थाने एकदम साफसुथरे व चकाचक नजर आ रहे है. वहीं विगत कुछ समय से शहर पुलिस आयुक्तालय की इमारत का भी रंगरोगन करते हुए इस इमारत को शानदार ढंग से सजाया गया है. इसी दौरान एडीजी सुनील रामानंद का अमरावती दौरा आयोजित हुआ है. जो आगामी 12 मार्च तक चलेगा और इस दौरान एडीजी रामानंद शहर पुलिस आयुक्तालय के विविध महकमों का दौरा करने के साथ-साथ शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत सभी पुलिस थानो का दौरा करते हुए वहां पर चलनेवाले कामकाज का जायजा लेंगे.