अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एडीजी सुनील रामानंद ने आज शहर के यातायात का किया जायजा

इर्विन चौक के शहर यातायात शाखा में पहुंचकर ली यातायात व्यवस्था की जानकारी

* चित्रा चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ, पंचवटी और राजापेठ परिसर का किया निरीक्षण
अमरावती/दि.11 – राज्य के अपर पुलिस महासंचालक सुनील रामानंद सोमवार 10 मार्च को तीन दिवसीय अमरावती दौरे पर पहुंचे है. उन्होंने दौरे के पहले दिन शहर पुलिस आयुक्तालय को भेंट देकर विभिन्न विभागों का जायजा किया. पश्चात आज इर्विन चौक स्थित शहर यातायात शाखा कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से शहर की यातायात व्यवस्था की जानकारी ली और पश्चात अधिकारियों के साथ शहर के सर्वाधिक भीडभाड वाले प्रमुख चौराहों सहित मार्गों का प्रत्यक्ष जायजा किया.
राज्य के अपर पुलिस महासंचालक सुनील रामानंद तीन दिवसीय अमरावती दौरे पर है. अपने दौरे के दूसरे दिन वे पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर और गणेश शिंदे के साथ इर्विन चौक स्थित शहर यातायात शाखा पहुंची. इस अवसर पर एसीपी हताले ट्रैफिक शाखा निरीक्षक रिता उईके और ज्योति विल्हेकर मौजूद थे. उन्होंने शहर के यातायात बाबत इन अधिकारियों से जानकारी लेकर गहन चर्चा की. पश्चात अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न परिसरों के यातायात का प्रत्यक्ष जायजा किया. उन्होंने शहर के राजकमल चौक, गांधी चौक, जयस्तंभ चौक, जवाहर गेट, चित्रा चौक, पंचवटी चौक, राजापेठ, गल्स हाईस्कूल चौक आदि परिसरों का जायजा किया और यातायात व्यवस्था को लेकर की गई उपाय योजना पर समाधान व्यक्त किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. वे इस दौरे के दौरान अब आयुक्तालय में आने वाले पुलिस स्टेशन को भी भेंट देने वाले है और वहां के कामकाज की समीक्षा करने वाले है.

Back to top button