अमरावतीमहाराष्ट्र

एडीजी ने ली पुलिस निरीक्षकों की क्लास

तीन साल के अपराधों का लिया जायजा

* नए फौजदारी कानूनो को लेकर किया मार्गदर्शन
अमरावती /दि. 13– राज्य के अपर पुलिस महासंचालक (नियोजन व समन्वय) सुनील रामानंद ने गत रोज सुबह व दोपहर के सत्र में शहर के पुलिस निरीक्षकों से संवाद साधा तथा सभी पुलिस निरीक्षकों से व्यक्तिगत परिचय हासिल करते हुए उनकी समस्याओं को भी जानने व समझने का प्रयास किया. इसके साथ ही 1 जुलाई 2024 से अमल में आए नए फौजदारी कानूनो को लेकर पुलिस अधिकारियों के पास कितनी जानकारी है, यह जानने का भी प्रयास किया. इसके अलावा एडीजी रामानंद ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सन 2022-23, सन 2023-24 व सन 2024-मार्च 2025 ऐसे तीन वर्षों के दौरान दर्ज व उजागर अपराधों के आंकडे भी जाने.
शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की उपस्थिति में एडीजी रामानंद ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस निरीक्षकों के साथ वन टू वन संवाद साधा. साथ ही सीसीटीएनएस व डिजिटल ऑफीस की संकल्पना पर तेजगति से अमल करने के निर्देश भी जारी किए. इसके अलावा नए फौजदारी कानून व उनकी धाराओं का प्रयोग कैसे किया जाए और नए कानून के तहत किस तरह की कार्रवाई अपेक्षित है इसे लेकर भी उन्होंने पुलिस निरीक्षकों का मार्गदर्शन किया. साथ ही साथ लगभग सभी पुलिस निरीक्षकों का इंटरव्ह्यू लेते हुए सन 2022 से मार्च 2025 की कालावधि में दर्ज अपराधों की पुलिस थाना निहाय समीक्षा की. जिसके तहत उन्होंने चोरी, सेंधमारी, डाका व साईबर जालसाजी जैसे मामलों में जब्त माल व सीज की गई रकम की जानकारी हासिल की.
इस समय एडीजी रामानंद ने शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के नेतृत्व में अमरावती शहर पुलिस द्वारा किए जा रहे शानदार काम की प्रशंसा करने के साथ ही कन्वेक्शन रेट, गोवंश कार्रवाई, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज अपराधों की समीक्षा की. साथ ही विभिन्न अपराधों में अब तक फरार रहनेवाले आरोपियों को तत्काल खोजने का निर्देश भी जारी किया.

* राजापेठ थाने में महिला विश्राम कक्ष का शुभारंभ
बता दें कि, शहर पुलिस आयुक्तालय के वार्षिक निरीक्षण दौरान अपर पुलिस महासंचालक सुनील रामानंद विगत 10 मार्च को अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय पहुंचे थे. जिन्होंने पहले दिन आयुक्तालय में सलामी परेड का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न विभागों के कामकाज का जायजा लिया था. जिसके उपरांत अगले दिन 11 मार्च को एडीसी रामानंद ने राजापेठ पुलिस थाने को भेंट देते हुए वहां के कामकाज की समीक्षा करने के साथ ही राजापेठ थाने में महिला अधिकारियों व कर्मचारियों की सुविधा हेतु बनाए गए महिला विश्राम कक्ष का उद्घाटन भी किया. इस समय पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व कल्पना बारवकर, सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर, राजापेठ के थानेदार पुनित कुलट सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी, डीबी पथक एवं महिला शांतता समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button