अमरावतीमहाराष्ट्र

अडगांव का विपश्यना केंद्र विश्व स्तर पर पहचान निर्माण करेंगा

पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले का प्रतिपादन

* विपश्यना केंद्र का हुआ शानदार लोकार्पण
* ऑस्ट्रेलिया के भंते सहित मान्यवरों की उपस्थिति
अमरावती/दि.28 मन की शांति और ध्यान साधना के लिए विपश्यना काफी आवश्यक है. राज्य के कुछ स्थानों पर ही विपश्यना केंद्र है. जहां साधको को प्रतीक्षा करनी पडती है. अमरावती जिले का विपश्यना केंद्र देश और देश के बाहर के साधको के लिए शानदार साबित होनेवाला है. यहां की इमारत नैसर्गिक सौंदर्य साधको को ध्यान साधना के लिए उपयुक्त साबित होनेवाला है. यह विपश्यना केंद्र जल्द ही विश्व स्तर पर पहचान निर्माण करेंगा, ऐसा विश्वास राज्य के पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ने अडगांव खुर्द के विपश्यना केंद्र के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किया.

सामाजिक न्याय दिवस निमित्त बुधवार को धम्मशांति विपश्यना केंद्र का पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले के हाथों लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. उद्घाटन समारोह में भदंत सत्यानंद महास्थवीर, भदंत चंद्रमणी थेरो, भदंत बुद्धघोष महाथेरो, भदंत आनंद महास्थवीर, भदंत अमोल बोधी आदि भंते प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इसके अलावा पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, प्रा. दिनकर तुरकाने, राहुल मेश्राम, संजय थोरात, धनंजय गुलदेकर, एस.यु. फुलझेले, प्रा. संजय शेंडे, सुभेदार, अविनाश गायकवाड, सतीश नाईक, दिलीप बागडे, सुखदेव ढोके, दीपक सवाई, अडगांव की सरपंच साधना इंगोले, पुलिस पाटिल सोनू गणवीर, अविनाश मार्डीकर, अतुल रामटेके, अनिल बागडे, मनोज गजभिये, शिवा प्रधान, ओंकार वानखडे, वासनकर साहेब, बी.आर. धाकडे, भारत राऊत, श्याम मोरे, पीएसआय मोरे, मंदाकिनी बागडे, सिद्धार्थ शेंडे, एस.आर. कोंडे, कपील रामटेके, मंगेश डोंगरे, राजा गुडधे, किरण गुडधे, बंटी रामटेके, सुनील रामटेके, रितेश तेलमोरे, जानराव वानखडे, मालती यावले, मंगेश मनोहरे, पप्पू देशमुख, संजय बनसोड, मदन गायकवाड, किशोर सरदार, रेश्मा सरदार, सुभाष वानखेडे आदि मान्यवर उपस्थित थे.

सर्वप्रथम भंतेजी के हाथों बुद्धगया से लाया गया बोधीवृक्ष लगाकर पौधारोपण किया गया. पश्चात परित्राण पाठ कर फित कांटकर उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. धम्मशांति विपश्यना केंद्र अमरावती यह भीमा कोरेगांव विजयस्तंभ प्रतिकृति मानवंदना संस्था के माध्यम से निर्माण हुआ. विपश्यना केंद्र विदर्भ सहित राज्य के साधको को धम्मसाधना करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होनेवाला है. समाज कल्याण विभाग के सहयोग से तथा चंदा जमा कर इसका निर्माण किया जा रहा है. इस उद्घाटन समारोह में संपूर्ण विदर्भ से अनुयायी उपस्थित थे. संस्थापक अध्यक्ष कैलाश मोरे की संकल्पना से निर्माण हुई इस भव्य इमारत की अनेको ने प्रशंसा की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धम्मशांति विपश्यना केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश मोरे, किशोर सरदार, कपील धवने, शिवा प्रधान, सुभाष गडलिंग, राजेंद्र नितनवरे, बी.आर. धाकडे, विजय कांबले, प्रकाश ढोणे, प्रशांत तायडे, राहुल डोंगरे, मंगेश डोंगरे, राज वाहने, सतीश नाईक, शरद गंभीर, नाजुकराव ढोके सहित जिले की सभी महिला मंडल, उपासिका संघ ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button