अमरावतीमहाराष्ट्र
नेशनल टैलेंट सर्च में अधिरा तायडे तृतीय

अमरावती/दि.11-छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल राष्ट्रीय प्रतिभा शोध स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष आयोजित 14 वीं नॅशनल टैलेंट सर्च ड्रॉईंग अॅन्ड पेंटिंग कॉम्पिटिशन में अमरावती की अधिरा सुयोग तायडे ने सहभागी होकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. अधिरा को मेडल, प्रशस्ती पत्र व गौरव चिह्न देकर सम्मानित किया गया. सेंट झेवियर्स कॅथ्रेडियल स्कूल की कक्षा 4 थी की वह छात्रा है. अधिरा की सफलता पर प्रिंसिपल फादर रमशीन, सिस्टर रेबेका, कक्षा अध्यापिका धनश्री, चित्रकला अध्यापिका रीनालिनी, सोनाली तायडे ने अभिनंदन किया.