आदिल अंसारी ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल

बडनेरा में किया गया सत्कार

अमरावती/दि.4– नेपाल में हुई बॉक्सिंग स्पर्धा में आदिल अंसारी (बंटी) ने ऑस्ट्रेलियाई थाई बॉक्सर को फाईनल में हराकर गोल्ड मेडल जीता. तथा देश का नाम उंचा किया. आदिल की सफलता पर मौलाना आजाद उर्दू हाईस्कूल बडनेरा में मुख्याध्यापक अहेमद खान के हाथों सत्कार किया गया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मुजाहिद, मजहर, सलिम, आरिफ, नईम, ताजोदिन, अथर, अनिस, तारीक, साजिद, जुनेद, अख्तर, समीर, आदि ने आदिल अंसारी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Back to top button