अमरावती

आदित्य घटोरिया अबेकस स्पर्धा में राज्य से प्रथम

स्मार्ट किड अबेकस कंपनी पुणे द्वारा आयोजन

अमरावती/दि.24-स्मार्ट किड अबेकस कम्पनी पुणे द्वारा आयोजित स्टेट लेवल परीक्षा 2023-24 गत 20 अगस्त को हुई. इस परीक्षा में चेतनदास, मसानगंज निवासी आदित्य शरद घटोरिया ने लेवल 8 से प्रथम स्थान हासिल किया है. आदित्य ने 100 गणित लगभग 4 मिनट में हल किए थे. इस परीक्षा में महाराष्ट्र राज्य से 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. आदित्य घटोरिया दीपा तखतमल इंग्लिश स्कूल का कक्षा 9 वी का छात्र है. आदित्य ने इस से पहले भी अनेक बार नेशनल और स्टेट लेवल अबेकस स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. आदित्य, कैलकुलेटर जैसी गति से एडिशन, सब्सट्रैक्ट, मल्टीप्लकेशन और डिवीजन कर लेता है. आदित्य के स्कूल के टीचर्स भी उसका आश्चर्य करते है. आदित्य का कहना है कि, अबेकस सीखने से उसकी मेमोरी और कंसंट्रेशन पहले से कई गुना बढ़ गया है और इसीलिए अन्य सब्जेक्ट्स में भी आदित्य टॉप करता है. आदित्य के पिता शरद घटोरिया शहर के जाने माने व्यापारी है और माता मालती घटोरिया गृहणी है. आदित्य की इस विशाल सफलता पर उसका अभिनंदन किया जा रहा है. आदित्य ने अपनी इस सफलता का श्रेय पालक और अबेकस क्लास टीचर एम. पी. बसेरिया सर को दिया है.

Back to top button