अमरावती

ग्रामीण गृहनिर्माण अभियंता के अध्यक्ष बने आदित्य पेलागडे

अमरावती/ दि. 12-ग्रामीण गृहनिर्माण अभियंता की हाल ही में हुई बैठक में आदित्य पैलागडे का अमरावती ग्रामीण गृहनिर्माण अभियंता अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चयन किया गया.
उपाध्यक्ष के रूप में मयूर चौरे, सचिव पद पर अक्षय वाकडे, सहसचिव राहुल खोब्रागडे का चयन किया गया. सदस्य के रूप में अमरावती के सागर घुरडे, अचलपुर के मोहित श्रावनगी, अंजनगांव के जीवन आठवलेे, चांदुर रेल्वे के उमेश धांदर, चिखलदरा के संजय तांबे, चांदुरबाजार के शुदोडन डोंगरे, धामणगांव के कल्पेश काले, वरूड के प्रणिता ठाकरे, धारणी के रोशन गवाले, नांदगांव के हितेश लांडे और दत्तापुर के दत्ता सावले कार्यकारिणी में है. हाल ही में आदित्य पेलागडे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष है.

Back to top button